त्योहारों पर इमरजेंसी मामले में मुफ्त इलाज करेंगे निजी अस्पताल संवाददाता, पटना दुर्गापूजा, दीपावली, छठ व चुनाव के दौरान कोई भी आपात स्थित आती है और घायलों का इलाज करने का समय आता है, तो उस वक्त सभी निजी अस्पतालों को घायलों का मुफ्त इलाज करना होगा. ये बातें सोमवार को सिविल सर्जन डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह ने पटना के सभी निजी नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक कर कहीं. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी निजी हॉस्पिटल से इसका पूरा ब्योरा मांगा गया है कि वे किस तरह से घायलों का इलाज करेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि पिछली बार गांधी मैदान में हुई घटना के दौरान काफी लोग निजी नर्सिंग होम में भी इलाज के लिए चले गये थे, जिन्हें पैसा देना पड़ा था, लेकिन इस बार सभी अस्पतालों से अपील की गयी है कि वे भी आपातकाल में अपना सहयोग करें. अगर उनके पास कोई मरीज आता है, तो उसका प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच भी रेफर कर सकते हैं, लेकिन इसकी जानकारी सिविल सर्जन को देना अनिवार्य होगा.
त्योहारों पर इमरजेंसी मामले में मुफ्त इलाज करेंगे निजी अस्पताल
त्योहारों पर इमरजेंसी मामले में मुफ्त इलाज करेंगे निजी अस्पताल संवाददाता, पटना दुर्गापूजा, दीपावली, छठ व चुनाव के दौरान कोई भी आपात स्थित आती है और घायलों का इलाज करने का समय आता है, तो उस वक्त सभी निजी अस्पतालों को घायलों का मुफ्त इलाज करना होगा. ये बातें सोमवार को सिविल सर्जन डॉ गिरिंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement