7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके शाही ने नामांकन पत्र दाखिल किया

महाराजगंज उपचुनावछपरा : बिहार के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में आगामी दो जून को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश में सत्ताधारी जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री पीके शाही ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश में राजग संयोजक नंद किशोर यादव और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष […]

महाराजगंज उपचुनाव
छपरा : बिहार के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में आगामी दो जून को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश में सत्ताधारी जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री पीके शाही ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश में राजग संयोजक नंद किशोर यादव और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित प्रदेश के कई मंत्रियों की उपस्थिति में शाही ने छपरा के समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री गौतम सिंह, श्रम संसाधन मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी सहित सारण जिले के सभी राजग विधायक एवं भाजपा-जदयू के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इस उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 8 से 15 मई निर्धारित की गयी है. इस उपचुनाव के लिए दाखिल किए जाने वाले नामांकन पत्रों की जांच 16 मई को होगी तथा नाम वापस लेने की तारीख 18 मई निर्धारित की गयी है. इस उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि दो जून निर्धारित की गयी है और मतों की गणना 5 जून को की जाएगी. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में सारण एवं सीवान जिले के कुल छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें सारण के चार विधानसभा क्षेत्र बनियापुर, एकमा, तरैया एवं मांझी तथा सीवान जिले के दो विधानसभा क्षेत्र गोरिया कोठी एवं महाराजगंज शामिल हैं. गौरतलब है कि महाराजगंज के राजद सांसद उमाशंकर सिंह के आकस्मिक निधन से इस क्षेत्र में उपचुनाव कराये जाने की आवश्यकता पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें