कर्णप्रिय गानों साथ खरीदारी का मजा
कर्णप्रिय गानों साथ खरीदारी का मजाप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की मची धूमसंगीतमय प्रोग्राम के बीच शॉपिंग को लोग कर रहे हैं इंज्वायमां दुर्गा के भक्ति गीत हो या फिर हिंदी फिल्मों के गाने. अगर गानों के साथ खरीदारी हो तो फिर क्या कहना. कुछ ऐसा ही देखने को मिला वैष्णवी ज्वेलर्स में जहां प्रभात खबर […]
कर्णप्रिय गानों साथ खरीदारी का मजाप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की मची धूमसंगीतमय प्रोग्राम के बीच शॉपिंग को लोग कर रहे हैं इंज्वायमां दुर्गा के भक्ति गीत हो या फिर हिंदी फिल्मों के गाने. अगर गानों के साथ खरीदारी हो तो फिर क्या कहना. कुछ ऐसा ही देखने को मिला वैष्णवी ज्वेलर्स में जहां प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टीवल को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. एक तरफ संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं जैसे शानदार हिंदी गाने वही दूसरी तरफ मां दुर्गा की स्तुति के कई भजन. इस आयोजन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दुकान के ऑनर संतोष सोनी ने बताया कि त्योहार के इस सीजन में लोगों के लिए हमने कुछ खास प्रस्तुत किया है. इस मौके पर हमने गले का हार, चूड़ी, लेडिज रिंग से लेकर डायमंड रिंग के कई रेंज को लोगों के सामने रखा है. जो हॉलमार्क हैं और कई मूल्य रेंजों में उपलब्ध है. वहीं इस फेस्टिव सीजन में हमने लोगों के लिए इस बार मेकिंग चार्ज में भी छुट दिया है. जिसमें गोल्ड पर 50 प्रतिशत और डायमंड में 20 प्रतिशत की छूट शामिल है. – प्रभात खबर की यह पहल बहुत अच्छी है. यह आयोजन अच्छा लग रहा है. पिछली बार भी मैंने इस फेस्टिवल में एसएमएस किया था.- सिद्धार्थ, रामनगरी- हिंदी गानों के साथ मां दुर्गा के भजन के बीच में खरीदारी का अलग ही मजा है. यह प्रोग्राम बहुत ही अच्छा है. इससे शॉपिंग करने का मजा दुगुना हो जा रहा है.शशि कुमार मंडल, रामनगरीये हैं हमारे सहयोगीलीड स्पाॅन्सर : वास्तु विहारएसाेसिएशन विथ: राधाकृष्ण ज्वेलर्स, सेविका ज्वेलर्स, चुन्नीलाल मेगामार्ट, मारवाड़ी आवास गृह, चांद बिहारी, अग्रवाल ज्वेलरी हाउस.इसे भी पढ़ लेउपहार जीतने के लिए ऐसे करे एसएमएसpksf< space >127< space > ग्राहक का नाम और भेज दे 5676774 नंबर परजैसे – यदि आपके दुकान का नंबर 127 है और आपकार नाम मोहन है तो अापका एसएमएस होगा pksf 127 mohankumar