एमयू में रजस्ट्रिेशन की राशि घटी
एमयू में रजिस्ट्रेशन की राशि घटी पटना. मगध विश्वविद्यालय ने सत्र 2015-2016 में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन के लिए ओएमआर पंजीकरण शुल्क की राशि घटा दी है. पंजीयन शुल्क बिना विलंब के 311 रुपये से घटा कर 280 रुपये कर दिया गया है. वहीं विलंब के साथ पंजीकरण शुल्क 436 रुपये से घटा कर 400 […]
एमयू में रजिस्ट्रेशन की राशि घटी पटना. मगध विश्वविद्यालय ने सत्र 2015-2016 में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन के लिए ओएमआर पंजीकरण शुल्क की राशि घटा दी है. पंजीयन शुल्क बिना विलंब के 311 रुपये से घटा कर 280 रुपये कर दिया गया है. वहीं विलंब के साथ पंजीकरण शुल्क 436 रुपये से घटा कर 400 रुपये किया गया है. एमयू के कुलसचिव के अनुसार इस सत्र में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को अब यही शुल्क देना होगा.