पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो पुलिस मुस्तैद है,लोग करें सहयोग : पुलिस महानिरीक्षक दशहरा सेवा शिविर का उद्घाटन पटना सिटी. दुर्गापूजा के दौरान शहर में विधि -व्यवस्था बनी रहेगी, आम लोग सहयोग करें. पुलिस मुस्तैदी से काम करेगी. यह बात सोमवार को पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन ने कही. पुलिस महानिरीक्षक शहीद भगत […]
पटना सिटी की खबरें दो पुलिस मुस्तैद है,लोग करें सहयोग : पुलिस महानिरीक्षक दशहरा सेवा शिविर का उद्घाटन पटना सिटी. दुर्गापूजा के दौरान शहर में विधि -व्यवस्था बनी रहेगी, आम लोग सहयोग करें. पुलिस मुस्तैदी से काम करेगी. यह बात सोमवार को पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन ने कही. पुलिस महानिरीक्षक शहीद भगत सिंह चौक पर मारवाड़ी युवा मंच की ओर से लगाये गये पांच दिनों का दशहरा सेवा शिविर का उद्घाटन कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा, पूर्वी की सायली धूरत सबला राम, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष ओपी साह, अशोक अग्रवाल, अनिल यादव, महेश जालान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की. संचालन पंकज लोयलका ने किया. आयोजन को लेकर संयोजक संदीप कमलिया, राजकुमार गोयनका, विकास जालान, कन्हैया झुनझुनवाला, पप्पू बागला, राजेश देवड़ा, अमित बागड़िया, प्रकाश महेशका, रमेश अग्रवाल आदि सदस्य सक्रिय थे. इधर, कानू विकास संघ की ओर से जयराम प्रसाद की अध्यक्षता में चैलीटाड़ में भी सेवा शिविर लगाया जायेगा. महाराज अग्रसेन की जयंती मनीपटना सिटी. अग्रवाल समाज के संस्थापक महराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती श्री राणी सती दादी जी सेवा समिति की ओर से अग्रसेन भवन में मनायी गयी. इसमें ईश्वर प्रसाद गोयनका, देवकिशन राठी, पवन दालमिया, संयोजक धर्मचंद सरावगी, बनवारी लाल रुंगटा, डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, संजय डोकानिया, परमेशवर मोदी व ओम प्रकाश अग्रवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मनोज झुनझुनवाला व धन्यवाद ज्ञापन विष्णु झुनझुनवाला ने किया. दुकान से तीन लाख की चोरी पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित कपड़ा दुकान से तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी है. घटना के संबंध में सुमन वस्त्रालय के दुकानदार सुमन ने बताया कि रविवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर दो लाख रुपये से अधिक के कपड़े और गल्ला में रखे 50 हजार रुपये चोरी कर लिये . पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटी कैमरा के फुटेज की जांच की जा रही है. जनसंपर्क में सुनी समस्या प्रतिनिधिपटना सिटी. कुम्हरार विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार उर्फ अजय वर्मा ने सोमवार को खान मिर्जा, सुल्तानगंज, दरगाह रोड, मुसल्लहपुर हाट, लाल बाग, रमना रोड, कुम्हरार समेत दर्जनों मुहल्लों में जनसंपर्क कर पेन स्टैंड पर मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क के दरम्यान लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया. जिसमें पानी, बिजली व सड़क जैसी बुनियादी समस्या को रखा गया था. अभियान में मो. क्यूम, मो. अरशद, इमाम साहिब, कुंदन, सन्नी समेत दर्जनों समर्थक शामिल थे.