चुनाव के समय आयी पिछड़ों की याद : निहोरा

पटना : जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा को केवल चुनाव के समय जुमलेबाजी करने के लिए ही दलित-महादलित और पिछड़ा-अतिपिछड़ा की याद आती है. हमेशा एक खास वर्ग के लिए काम करने वाली यह पार्टी दलितों-पिछड़ों का केवल वोट लेना जानती है, उन्हें उनका हक देना पसंद नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 2:35 AM
पटना : जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा को केवल चुनाव के समय जुमलेबाजी करने के लिए ही दलित-महादलित और पिछड़ा-अतिपिछड़ा की याद आती है. हमेशा एक खास वर्ग के लिए काम करने वाली यह पार्टी दलितों-पिछड़ों का केवल वोट लेना जानती है, उन्हें उनका हक देना पसंद नहीं करती है. दलित और पिछड़ा विरोधी यह पार्टी आरक्षण की भी विरोधी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की असलियत तो इनके व्यवहार से खुलती है.
बिहार में जिनकी 15 फीसदी आबादी है, उन्हें यह पार्टी 100 टिकट देती है. इसी से पता चल जाता है कि यह पार्टी दलितों-पिछड़ों की है या उच्च कुलीन वर्गों की. क्या भाजपा यह बताने की हिम्मत करेगी कि उसने उसकी केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् में कितने दलितों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों को प्रतिनिधित्व दिया गया है? अगर वे दलितों-पिछड़ों के इनते ही हितैषी हैं तो विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष और बिहार में विभिन्न जिलों के अध्यक्ष पदों पर कितने दलितों या पिछड़ों को बैठाया है? उन्होंने कहा कि डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा पूरी तरह आरक्षण विरोधी पार्टी है. इनकी सत्ता मजबूत हो गई तो ये आरक्षण खत्म करके गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचितों को सत्ता और रोजगार से बेदखल कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version