नीतीश ने खुलवा दी गांव में शराब की दुकान
अरेराज/संग्रामपुर (पू चं) : मधुबनी बाजार में सोमवार को सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृिष मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पहले लोग भूकंप में डोला करते थे, लेकिन अब इस सरकार में लोग दारू पी कर डोल रहे हैं. बिहार की नीतीश सरकार ने हर गांव में शराब की दुकान खोलवा रखी है, […]
अरेराज/संग्रामपुर (पू चं) : मधुबनी बाजार में सोमवार को सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृिष मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पहले लोग भूकंप में डोला करते थे, लेकिन अब इस सरकार में लोग दारू पी कर डोल रहे हैं. बिहार की नीतीश सरकार ने हर गांव में शराब की दुकान खोलवा रखी है, जिससे हर युवा बरबादी की कगार पर है. इससे मुिक्त के लिए भाजपा की सरकार बनाएं.