विपक्ष के दर्जे के लिए चुनाव लड़ रही भाजपा : वशिष्ठ नारायण सिंह

निशाना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बोले पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को कहा कि पहले दो चरणों में महागंठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रहा है. दो चरणों में 90 फीसदी से ज्यादा सीटों पर महागंठबंधन की जीत होने जा रही है. अब भाजपा अगले तीन चरणों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 3:10 AM
निशाना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बोले
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को कहा कि पहले दो चरणों में महागंठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रहा है. दो चरणों में 90 फीसदी से ज्यादा सीटों पर महागंठबंधन की जीत होने जा रही है. अब भाजपा अगले तीन चरणों में सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि विपक्ष की पार्टी बनने की मान्यता के लिए चुनाव लड़ेगी. जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब सिर्फ जुबान बच गयी है, इसलिए वह सिर्फ दावा कर रही है. दो चरणों के चुनाव में उनके दावों की पोल खुल गयी है.
पहले चरण में महागंठबंधन को 49 में से 40 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, जबकि दूसरे चरण की 32 सीटों में भी स्थिति ऐसी ही रहेगी. तीसरे, चौथे और पांचवें चरणों से भाजपा का सफाया होना शुरू हो जायेगा. बिहार चुनाव की तसवीर साफ हो गयी है और एनडीए सौ से भी नीचे सिमट जायेगी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज अरहर दाल से लेकर जितनी भी उपभोग की वस्तु सबके दाम बढ़ गये हैं. केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. कन्नड़ साहित्यकार की जो हत्या हुई, इस पर साहित्य व ललित अकादमी का पुरस्कार भी वापस कर रहे हैं.इस मौके पर जदयू प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक व प्रदेश महासचिव डाॅ नवीन कुमार आर्य मौजूद थे.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और जल संसाधन व सूचना जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी ने सोमवार को निषाद समाज के दर्जनों नेताओं को जदयू की सदस्यता दिलायी. मुकेश सहनी के संगठन निषाद मंच से जुड़े लोगों ने जदयू की सदस्यता ली. संजय केवट, जयकांत सिंह निषाद, रंजीत कुमार सहनी, अर्जुन सहनी, दयाशंकर सहनी, गौरीशंकर सहनी, बालकनाथ सहनी, प्रेमचंद सहनी, विनोद सहनी, ललित सहनी, राजकुमार सहनी, रामपूजन सहनी, मनोहर व तारकेश्वर समेत अन्य ने पार्टी की सदस्यता ली.

Next Article

Exit mobile version