नीतीश बताएं, जंगलराज पार्ट-2 में क्या महिलाएं सुरक्षित हैं : मोदी

मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के नगरनौसा में 18 सितंबर को थाना प्रभारी की हत्या. 9 अक्टूबर को राजधानी में एएसपी को गोली मारी गयी. 18 अक्टूबर को डेहरी के एएसपी पर हमला. नीतीश कुमार हमलावरों को पाताल में ढूंढ़ रहे हैं,मगर वे तो राज्य भर में छुट्टा घूम रहे हैं. क्या यह जंगलराज नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 5:33 AM
मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के नगरनौसा में 18 सितंबर को थाना प्रभारी की हत्या. 9 अक्टूबर को राजधानी में एएसपी को गोली मारी गयी. 18 अक्टूबर को डेहरी के एएसपी पर हमला. नीतीश कुमार हमलावरों को पाताल में ढूंढ़ रहे हैं,मगर वे तो राज्य भर में छुट्टा घूम रहे हैं.
क्या यह जंगलराज नहीं हैं? नालंदा जिले के सिलाव में सरेशाम महिला से गैंगरेप. नरकटिया गंज में 13 साल की मूक-बधिर किशोरी से बलात्कार. पटना के दनियावां में छेड़खानी के झगड़े में दो की हत्या. नीतीश कुमार बतायें कि जंगलराज पार्ट-2 में क्या महिलाएं सुरक्षित हैं ?
आज सुशील मोदी फेसबुक पर करेंगे लाइव चैट: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 20 अक्तूबर शाम 5 से 6 बजे तक फेसबुक पर अपने फ्लोअर्स और फ्रेंड्स के साथ लाइव चैटिंग करेंगे. इस दौरान मोदी के फेसबुक फॉलोअर्स उनसे चुनाव से संबधित सीधे सवाल पूछ सकते हैं जिनका वे लाइव जवाब देंगे.

Next Article

Exit mobile version