Advertisement
निगम क्षेत्र में एक भी अवैध होर्डिंग नहीं
डीएम की आशंका पर नगर आयुक्त ने पत्र के माध्यम से कहा पटना : निगम क्षेत्र में बेतरतीब लगी होर्डिंग पर राजनीतिक पार्टियों के लगे पोस्टर को लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आशंका जाहिर करते हुए नगर आयुक्त से कहा कि शहर में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है, जिस पर […]
डीएम की आशंका पर नगर आयुक्त ने पत्र के माध्यम से कहा
पटना : निगम क्षेत्र में बेतरतीब लगी होर्डिंग पर राजनीतिक पार्टियों के लगे पोस्टर को लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आशंका जाहिर करते हुए नगर आयुक्त से कहा कि शहर में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई की जरूरत है. डीएम के पत्र के आलोक में नगर आयुक्त ने रविवार को कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ कार्यपालक पदाधिकारियों ने कहा कि सभी अवैध होर्डिंग हटा दी गयी हैं. नगर आयुक्त ने सोमवार को डीएम को पत्र भेज कर कहा निगम क्षेत्र में 69 अवैध होर्डिंग चिह्नित की गयी थीं. इनमें 67 हटा दी गयीं, जबकि दो मकानों में ताले लगे होने के कारण कार्रवाई चल रही है.
आचार संहिता का अक्षरश: पालन, आरोप गलत
नगर आयुक्त ने डीएम से कहा कि नौ सितंबर को चुनाव आचार संहिता लागू किया गया. उसी दिन से आचार संहिता का अक्षरश: पालन किया गया है. चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ-साथ सर्वेयर भी प्रमाणित करता है कि निगम क्षेत्र में कोई अवैध होर्डिंग नहीं लगी है. इसके बावजूद यह कहना कि बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम में किये प्रावधान का अक्षरश: पालन नहीं किया गया है, वह सत्य से परे है. नगर आयुक्त ने डीएम से कहा कि जिला निर्वाचन कोषांग में इससे संबंधित कोई शिकायत दर्ज हुई हैं, तो सूचना उपलब्ध करायी जाये. सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को सामान अवसर दिया गया है़
सभी पार्टियों के समान रूप से लगे है होर्डिंग
निगम क्षेत्र में प्रदर्शित विज्ञापन होर्डिंग पर सभी राजनीतिक पार्टियों को समान अवसर नहीं दिया गया है. यह सवाल बार-बार उठाया जा रहा है. लेकिन, इस सवाल से संबंधित एक भी शिकायत निगम मुख्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है और न ही जिला प्रशासन कार्यालय से निगम को कोई शिकायत मिली है. नगर आयुक्त ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि निबंधित विज्ञापन एजेंसियों ने भी प्रमाणपत्र लिया है. इस प्रमाणपत्र के आधार पर कहा जा सकता है कि सभी राजनीतिक पार्टियों व अभ्यर्थियों को विज्ञापन होर्डिंग पर समान अवसर दिया है. इसके बावजूद जिला कार्यालय में कोई शिकायत है, तो सूचित करें. शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement