22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद कम हो जायेगी दाल की कीमत : पासवान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में महंगाई को लेकर महागंठबंधन की ओर से किये जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में महंगाई को लेकर महागंठबंधन की ओर से किये जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने दाल की बढ़ती कीमतों के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया हैं. उन्होंने कहा कि तीन वषों में बिहार में दाल का उत्पादन घटा है. राधामोहन ने कहा कि बिहार में जो दाल की कीमत बढ़ी है उसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेवार है. वही इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि चुनाव बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है और बिहार में दाल की कीमत घट जायेगी.

राधामोहन सिंह ने कहा कि कृषि मंत्रलय और खाद्य आपूर्ति विभाग ने राज्य सरकार को छह पत्र लिखा. लेकिन बिहार की सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. केंद्रीय मंत्री ने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि हमलोग मंत्रलय से गायब नहीं है. हमने तो छह पत्र मंत्रलय से भेजा और हमलोग हर हफ्ते मंत्रलय का बैठक करते हैं, लेकिन नीतीश कुमार गायब हैं. वहीं, लोजपा प्रमुख एवं केद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मेरे मंत्रलय से चार पत्र गया. लेकिन बिहार सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि जमाखोरी को रोकने में बिहार सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाया.

रामविलास पासवान ने कहा कि दाल पर बिहार सरकार केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जमाखोरों के साथ मिलकर लोगों की समस्याएं बढ़ा रहे है. साथ ही इस मामले पर केंद्र की सरकार पर आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. बिहार सरकार जानबूझ कर केंद्र सरकार को बदनाम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो अपना स्टॉक निकाल सकती है. रामविलास पासवान ने कहा कि दिल्ली में दाल 120 रुपये किलो बिक रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें