लालटेन के अंधेरे में नीतीश को जंगलराज नहीं दिखता : सुशील मोदी
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार लालटेन राजद के चुनाव चिन्ह की पेंदी के अंधेरे में बिहार में जंगलराज के भयावह चेहरे को नहीं देख पा रहे हैं और दाल की राजनीति कर जनता की छाती पर मूंग दल रहे […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार लालटेन राजद के चुनाव चिन्ह की पेंदी के अंधेरे में बिहार में जंगलराज के भयावह चेहरे को नहीं देख पा रहे हैं और दाल की राजनीति कर जनता की छाती पर मूंग दल रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सवा लाख करोड़ रुपये के मेगा पैकेज में कमी गिनाने के लिए वित्त मंत्री को पत्र लिखने वाले नीतीश ने सस्ती दाल बिकवाने के लिए न तो एक बार पहल की और न ही प्रधानमंत्री से कभी इस उद्देश्य के लिए कोई कोष या धन मांगा.सुशीलने कहा कि अब तक उनकी सरकार चुप क्यों रही और राज्य में महंगाई कम करने के लिए उन्होंने क्या प्रयास किये. जनता को यह जानने का हक है.
उन्होंने कहा कि लालू इस चुनाव में वे भूत पिशाच, मिर्च सरसों, कबूतर शराब जैसी कितनी पाखंडी बातें कर लें, जनता के सामने उनकी दाल गलने वाली नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार लालटेन राजद के चुनाव चिन्ह की पेंदी के अंधेरे में बिहार में जंगलराज के भयावह चेहरे को नहीं देख पा रहे हैं लेकिन राज्य की जनता इसकी आहट मात्र से डरी सहमी हुई है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद से हाथ मिलाने के कारण उनके कानून व्यवस्था के दावे की हवा निकल चुकी है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार लालटेन की टिमटिमाती रौशली में जंगलराज ढूंढ रहे हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.