20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानता हूं : सुशील मोदी

पटना : बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को फेसबुक पर जनता के सवालों का जवाब दिया. सुशील मोदी से लोगों ने कई तरह के प्रश्न किए जिसमें गोमांस से लेकर आरएसएस से बीजेपी के संबंधों पर भी प्रश्न पूछे गये. सुशील मोदी ने प्रश्नों के जवाब भी दिए.सुशीलमोदीने […]

पटना : बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को फेसबुक पर जनता के सवालों का जवाब दिया. सुशील मोदी से लोगों ने कई तरह के प्रश्न किए जिसमें गोमांस से लेकर आरएसएस से बीजेपी के संबंधों पर भी प्रश्न पूछे गये. सुशील मोदी ने प्रश्नों के जवाब भी दिए.सुशीलमोदीने गोवंश कीरक्षापर पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा कि गोवंश की रक्षा का सम्बन्ध किसी धर्म से नहीं बल्कि बिहार कि कृषि अर्थव्यवस्था से जुड़ा है. सम्पूर्ण गोवंशीय पशुवों के वध को रोकने के लिए झारखण्ड, गुजरात जैसे राज्यों के तर्ज पर कड़ा कानून बनाया जायेगा.

केंद्र और राज्य के संबंध वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग केन्द्र से लड़ने वाली नहीं बल्कि केन्द्र से सहयोग करने वाली सरकार चाहते हैं.बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है, लोग केन्द्र के अनुरूप बिहार में भी भाजपा गठबंधन की सरकार चाहते हैं. सुशील मोदी ने अपने उत्तर में लालू और नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार आरक्षण, गोमांस, अगड़ा पिछड़ा, जातीय गणना जैसे मुद्दों को उठाकर विकास के मुद्दे को भटकाना चाहते है. भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और वो किसी कीमत पर विकास के मुद्दे को भटकने नहीं देगी. 16 % मुस्लिम समाज की उपेक्षा कर बिहार कभी आगे नहीं बढ़ सकता. पिछले 68 वर्षों में मुस्लिम समाज के विकास की चिंता नही की गयी. मैं मुस्लिम समाज को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि भाजपा सरकार में किसी प्रकार का भेद भाव नहीं होगा.

उपमुख्यमंत्री ने प्रश्नों के जवाब में कहा कि अब बिहार में अगड़े और पिछड़े आपस में नहीं लड़ेंगे बल्कि अगड़े पिछड़े मिलकर बिहार के विकास के लिए लड़ेंगे. अपराधियों को किसी प्रकार का राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलेगा, पुलिस के कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. राज्य का औद्योगीकरण, IT क्षेत्र का विकास, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास आदि ऐसे माध्यम हैं जिनसे रोजगार सृजित किये जा सकते हैं. प्रथम दो चरण का मतदान बता रहा है कि भाजपा गठबंधन दो तिहाई के प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है. मैं को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानता हूं, मैंने समाज सेवा के जो भी संस्कार पाये हैं वह संघ की ही देन है. हम सबका साथ, सबका विकास में विश्‍वास रखते हैं इसलिए मुस्लिम, दलित या महादलित कोई हो, सभी वर्गों का वोट लेने का प्रयास करेंगे. नियोजित शिक्षकों के लिए घोषित वेतनमान से बेहतर वेतनमान दिलाने की दिशा में काम करेंगे. दाल कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है. पिछले 68 वर्षों में दाल उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की कोशिश नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें