पीयू में प्लेसमेंट सेल करेगा छात्रों के रोजगार की व्यवस्था
पीयू में प्लेसमेंट सेल करेगा छात्रों के रोजगार की व्यवस्था – छह सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन- वोकेशनल व जेनरल कोर्स के छात्रों के लिए कैंपस में लगाया जायेगा प्लेसमेंट कैंपसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था की गई है जो अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान ही रोजगार दिलाने को लेकर […]
पीयू में प्लेसमेंट सेल करेगा छात्रों के रोजगार की व्यवस्था – छह सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन- वोकेशनल व जेनरल कोर्स के छात्रों के लिए कैंपस में लगाया जायेगा प्लेसमेंट कैंपसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था की गई है जो अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान ही रोजगार दिलाने को लेकर काम करेगी. इसके तहत छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो यह देखेगी कि कहां किस कोर्स में कौन सी जॉब के लिए संभावनाएं हैं और उसके लिए क्या किया जा सकता है कि छात्र-छात्राओं को जॉब मुहैय्या कराया जा सके. खासकर वोकेशनल कोर्स के छात्रों को यह हमेशा से शिकायत रहती है कि उनका एडमिशन तो ले लिया जाता है लेकिन उनके प्लेसमेंट की कोई व्यवस्था नहीं की जाती. शायद यही वजह है कि कमेटी का कन्वेनर विवि के वोकेशनल कोर्स के अध्यक्ष को बनाया गया है ताकि वे इसका समन्वयन ठीक प्रकार से कर सके. प्रत्येक कोर्स के कॉर्डनेटर व निदेशकों की भी यह जिम्मेवारी रहेगी कि वे इस दिशा में पहल करें और रोजगार के अवसर के लिए संबंधित कंपनियों से तालमेल बिठाकर रखें और उन्हें कैंपस प्लेसमेंट के लिए विवि कैंपस में आमंत्रित करें. उनके लिए कैंपस में बेहतर महौल बनाएं ताकि उनका बेहतर इंट्रैक्शन छात्रों के साथ हो और छात्रों को भी इसका लाभ मिले. हालांकि जेनरल कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए भी यह सेल काम करेगी. उनके लिए भी जो जरूरी कदम होंगे वे उठाये जायेंगे. दशहरा की छुट्टी के बाद यह सेल काम करेगी. इसके लिए बैठक बुलाई जायेगी. हालांकि यह विवि प्रशासन के ऊपर होगा कि वह देखे कि वह सेल ठीक से काम कर रही है अथवा नहीं. उसकी सक्रियता पर ही छात्रों का भविष्य निर्भर करेगा. कमेटी में विवि के रजिस्ट्रार. छात्र कल्याण संकाय के डीन, विज्ञान, विधि व समाजशास्त्र संकायों के डीन सदस्य के रूप में शामिल हैं. सभी मिलकर इसके लिए काम करेंगे. सेल के सदस्य व विधि संकाय के डीन प्रो राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि यह एक अन्छी पहल है इससे छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा. दशहरा के बाद यह सेल गंभीरता से काम करेगी.