पूजा: भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये…

पूजा: भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये…संवाददाता, पटनाभेजा है बुलावा तूने शेरावालिये… मां सुन ले पुकार… ऊंचे पहाड़ावाली मां… कर ले तू दीदार शेरावाली आदि गीतों से पूरा शहर गूंज रहा है. दिन भर पूजा पंडालों में माता की महिमा वाले गीत बजते रहे. मंगलवार को मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा हुई. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:29 PM

पूजा: भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये…संवाददाता, पटनाभेजा है बुलावा तूने शेरावालिये… मां सुन ले पुकार… ऊंचे पहाड़ावाली मां… कर ले तू दीदार शेरावाली आदि गीतों से पूरा शहर गूंज रहा है. दिन भर पूजा पंडालों में माता की महिमा वाले गीत बजते रहे. मंगलवार को मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा हुई. साथ ही मध्य रात्रि निशा पूजा हुई. मंगवार को सभी पूजा पंडालों में मां के पट खोल दिये गये थे. इनमें नवयुवक पूजा समिति डाकबंगला चौराहा, पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड श्री कृष्णापुरी पूजा समिति, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हनुमान नगर, बोरिंग रोड पानी टंकी, नाला रोड अमरूदी गली व गर्दनीबाग सिक्स डी आदि पूजा समिति प्रमुख हैं. पूजा पंडालों में सुबह से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचने लगे. शाम से भीड़ बढ़ने लगी, जो देर रात तक चली. शहर की मुख्य सड़कें, चौक-चौराहों पर रोलेक्स के साथ की सजावट देखते ही बन रही थी. जगह-जगह लगे तोरण द्वार लोगों को आकर्षित कर रहे थे. कहीं सिंह का मुंह, तो कहीं गांव की गोरी, तो कहीं जिराफ के कॉर्टून आकर्षण के केंद्र बने हुए थे. भीड़ को अनियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पूजा समितियों द्वारा लोगों को कतारबद्ध चलने की सलाह भी देते रहे.

Next Article

Exit mobile version