35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के बाद बोरिया-बस्तिर समेटकर चले जायेंगे. : नीतीश कुमार

तीसरे चरण के बाद बोरिया-बिस्तर समेटकर चले जायेंगे. : नीतीश कुमार चैनपुर हाई स्कूल में सीएम नीतीश कुमार ने की डॉ रामानंद यादव के पक्ष में चुनावी सभा फुलवारीशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद भाजपा वालों का मुंह लटक गया है. तीसरे चरण के चुनाव के बाद बोरिया-बिस्तर […]

तीसरे चरण के बाद बोरिया-बिस्तर समेटकर चले जायेंगे. : नीतीश कुमार चैनपुर हाई स्कूल में सीएम नीतीश कुमार ने की डॉ रामानंद यादव के पक्ष में चुनावी सभा फुलवारीशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद भाजपा वालों का मुंह लटक गया है. तीसरे चरण के चुनाव के बाद बोरिया-बिस्तर समेटकर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के स्टार प्रचारक और केन्द्रीय मंत्रियों का महागंठबंधन के पक्ष में हवा देख हाथ-पांव फूल रहा है, इनके पैर तले जमीन खिसक गयी है. वे मंगलवार को संपतचक के चैनपुर हाईस्कूल में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ रामानन्द यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.परिवर्तन की रट लगाकर जनता के कान फूंकने में लगे :श्री कुमार ने कहा कि एनडीए के पास न नीति है, न नेता. पहले ये लोग झूठे सपने दिखाकर झूठे वायदे कर वोट हासिल किये और इस बार परिवर्तन की रट लगाकर जनता के कान फूंकने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पंचायत से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाया और पुरुषों की बराबरी में राजनीतिक हिस्सेदार बनाया, लेकिन बिहार को जंगलराज और बीमार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस राज्य में बारह वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे, उस गुजरात में सबसे अधिक महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के अस्मिता और स्वाभिमान की लड़ाई है. बिहार के लोग स्वाभिमानी हैं, अभिमानी नहीं. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आयेंगे कहकर वोट ले लिया. अच्छे दिन यही आए कि पहले तो लोग दाल, भात, तरकारी खाते थे, अब तो तरकारी-भात या माड़-भात खाकर गुजारा करेंगे. ऐसे अच्छे दिन से बेहतर है कि पुराना दिन ही वापस कर दीजिए. दाल मंहगी होने पर नीतीश ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने कथनानुसार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि न खायेंगे न खाने देगे और दाल मंहगी कर उन्होंने आमलोगों से दाल को दूर कर दिया. एनडीए वाले घोषणा कर रहे हैं. वे घोषणा करने में माहिर हैं. बस घोषणा ही करेंगे, काम नहीं. हमें काम करने में यकीन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से हाथ उठाकर पूछा और राजद प्रत्याशी डॉ रामानंद यादव को जीत का माला पहना दिया. उन्होंने भीड़ में शामिल महिलाओं से कहा कि 28 तारीख को सबसे पहले बूथ पर जाकर वोट देना है और फिर भोजन बनाना है. साथ जो मर्द वोट देने नहीं जाएं, उनका दिन भर का उपवास करा देना है. सभा को राजद प्रत्याशी डॉ रामानंद यादव ने भी संबोधित किया. सभा में मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह भी साथ रहे. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया सतीश कुमार, संपतचक के पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार, अशोक कुमार, धीरेन्द्र सिंह, पप्पू यादव, राम इकबाल राय समेत अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें