profilePicture

स्कूलों में लगेंगे पोर्टेबल वॉटर फैसिलिटी सस्टिम

स्कूलों में लगेंगे पोर्टेबल वाॅटर फैसिलिटी सिस्टम – डेंगू बीमारी से बचाव को लेकर एचआरडी डिपार्टमेंट के निर्देश पर सीबीएसइ और केंद्रीय विद्यालय में होगा शुरू संवाददाता, पटनाइन दिनों डेंगू देश भर में फैला हुआ है. इसको लेकर स्कूलों में भी अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है. इसके तहत स्कूलों में पोर्टेबल वॉटर फैसिलिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:45 PM

स्कूलों में लगेंगे पोर्टेबल वाॅटर फैसिलिटी सिस्टम – डेंगू बीमारी से बचाव को लेकर एचआरडी डिपार्टमेंट के निर्देश पर सीबीएसइ और केंद्रीय विद्यालय में होगा शुरू संवाददाता, पटनाइन दिनों डेंगू देश भर में फैला हुआ है. इसको लेकर स्कूलों में भी अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है. इसके तहत स्कूलों में पोर्टेबल वॉटर फैसिलिटी सिस्टम शुरू किया जायेगा. मानव संसाधन मंत्रालय ने सीबीएसइ और केंद्रीय विद्यालय संगठन को स्कूलों में इसे लगवाने के निर्देश दिया है.- कई स्कूलों में डेंगू से प्रभावित रहें स्टूडेंट सीबीएसइ और केंद्रीय विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाल में कई स्टूडेंट को डेंगू हो गया. जब अभिभावकों ने बोर्ड के पास इसकी शिकायत की, तो बोर्ड ने स्कूलों से रिपोर्ट मांगी. इसमें पता चला कि स्कूलों में जहां पीने के पानी की व्यवस्था है, वहां पर कई सालों से कोई सफाई नहीं की गयी है. ऐसे में ऐसे में उस जगह पर मच्छर आदि पनप जाते हैं और डेंगू फैलने का खतरा बढ़ जाता है. यह रिपोर्ट एचआरडी डिपार्टमेंट के पास भेजी गयी. इसके बाद निर्देश जारी किया गया है. कोटपोर्टेबल वॉटर फैसिलिटी से स्कूल कैंपस में स्वच्छता भी बनी रहेगी. इससे स्टूडेंट को कई बीमारियों से बचाया जा सकेगा. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया\\\\B

Next Article

Exit mobile version