ऑटो में बजते हैं अश्लील गीत, परेशान महिला यात्री

ऑटो में बजते हैं अश्लील गीत, परेशान महिला यात्री – महिला हेल्पलाइन के नंबर पर करें शिकायत, ऑटो नंबर जरूर लिखाएं संवाददाता, पटनाशहर में ऑटो में बजनेवाले अश्लील गीतों से महिला यात्री परेशान हैं. खास कर युवतियों को ऐसे गीतों से काफी परेशानी होती है. उन्हें ऑटो पर बैठना दूभर हो जाता है. राजधानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:45 PM

ऑटो में बजते हैं अश्लील गीत, परेशान महिला यात्री – महिला हेल्पलाइन के नंबर पर करें शिकायत, ऑटो नंबर जरूर लिखाएं संवाददाता, पटनाशहर में ऑटो में बजनेवाले अश्लील गीतों से महिला यात्री परेशान हैं. खास कर युवतियों को ऐसे गीतों से काफी परेशानी होती है. उन्हें ऑटो पर बैठना दूभर हो जाता है. राजधानी के दीघा-दानापुर रोड, आशियाना-दीघा रोड, बाइपास, बेली रोड आदि इलाकों में चलनेवाले ऑटो में धड़ल्ले से अश्लील गाने बजाये जा रहे हैं. इतना ही नहीं, तेज अावाज में बजनेवाले इन गानों से लोगों की भी उस समय परेशानी बढ़ जाती है, जब उन्हें कोई इमरजेंसी फोन आ जाता है. हालांकि ऑटो में महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने खास निर्देश दे रखा है. हेल्पलाइन ने भी माना, होती है परेशानीमहिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि हमारे पास लड़कियों द्वारा कई ऐसी शिकायतें दर्ज हैं. कानफाडू गीतों की वजह से कई बार महिलाएं इमरजेंसी कॉल भी नहीं उठा पाती हैं. साथ ही जब लड़कियों या महिलाओं को उतरना होता है, तो उन्हें चिल्ला कर बोलना पड़ता है. ऑटो चालक को जब गाना बंद करने को कहा जाता है, तो वह सीधे इनकार कर देता है. इसके लिए कई बार महिला सशक्तीकरण की बैठक में भी इस पर चर्चा की गयी है. 9334414466 नंबर पर करें शिकायत यदि ऑटो में चालक अथवा किसी यात्री से महिलाओं को किसी तरह की परेशानी हो तो वे महिला हेल्पलाइन के नंबर 9334414466 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत में उसका ऑटो नंबर जरूर लिखाएं. इससे कार्रवाई में तेजी आयेगी. यह व्यवस्था पूजा में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से की गयी है. महिला हेल्पलाइन के पास शिकायत आने पर इसे ट्रैफिक पुलिस के पास भेजा जायेगा. इसके तहत ऑटो ड्राइवर के साथ संघ पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version