नियमों को तोड़ने वाले 5691 वाहन चालकों का सस्पेंड होगा लाइसेंस

Patna News : ट्रैफिक नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 12:08 AM

संवाददाता, पटना

ट्रैफिक नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह महीने में 5691 लोगों का चालान पांच बार से अधिक कटा है. ये चालान दो तरीके के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में काटे गये हैं. ऐसे लोगों की लिस्ट बना कर डीटीओ को लाइसेंस सस्पेंड करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि 133 ऐसे लोग हैं, जिनका 20 से अधिक चालान कट चुका है. इसके बावजूद भी अब तक वाहन चालकों की ड्राइविंग में सुधार नहीं हुआ है. ऐसे लोगों की लिस्ट भी डीटीओ को दे दी गयी है, जिनका लाइसेंस रद्द करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई अब लगातार होगी. ऐसे लोगों द्वारा वाहन चलाने पर उनकी और दूसरों की जान का खतरा बना रहेगा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जिन लोगों का लाइसेंस सस्पेंड और रद्द किया जायेगा. वैसे लोग अगर इसके बाद भी वाहन चलाते पकड़े गये तो उनके खिलाफ क्रिमिनल केस किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अगर वाहन चालक सोच रहे हैं कि तत्काल में पेंडिंग चालान भर दिये तो यह कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन चालान भरने के बाद भी सस्पेंड और रद्द की प्रक्रिया की जायेगी. यह इसलिए क्योंकि उनका चालान पांच बार दो तरीके के नियम उल्लंघन में कट गया है और 133 लोगों का 20 बार से अधिक चालान कट गया है. लाइसेंस रद्द होने के छह महीने बाद फिर से कर सकते हैं अप्लाइ, देना पड़ेगा टेस्ट जानकारी के अनुसार जिन वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द हुआ है, वे

छह महीने बाद फिर लाइसेंस का अप्लाइ कर सकते है. उन्हें लाइसेंस बनाने की सारी प्रक्रिया दुबारा से करनी होगी. उन्हें वाहन चलाने से लेकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस दुबारा से बनेगा. अगर इस टेस्ट में वे फेल हो गये तो उनका लाइसेंस नहीं बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version