आरक्षण के सवाल पर अमित शाह गलत बोल रहे हैं : शिवानंद
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि आरक्षण के सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है. इस हकीकत से वाकिफ बिहार के लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. इतिहास गवाह है कि […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि आरक्षण के सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है. इस हकीकत से वाकिफ बिहार के लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.
इतिहास गवाह है कि अमित शाह के प्रदेश गुजरात में ही भाजपा आरक्षण विरोधी लहर पर सवार होकर पहली मर्तबा सत्ता में आयी थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी ने 1985 में आरक्षण का कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था. उसके विरूद्ध आंदोलन हुआ था. माना जाता है कि उस आंदोलन के पीछे संघ की ताकत थी.