भाजपा अमेरिका की पार्टी : लालू यादव
पटना : दाल की बढ़ती कीमतों के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खाने-पीने के चीजों की कीमतें बढ़ती जा रही है. लेकिन सरकार इसके कीमतें कम कर पाने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि भाजपा अमेरिका की पार्टी है. उसे देश के लोगों की […]
पटना : दाल की बढ़ती कीमतों के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खाने-पीने के चीजों की कीमतें बढ़ती जा रही है. लेकिन सरकार इसके कीमतें कम कर पाने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि भाजपा अमेरिका की पार्टी है. उसे देश के लोगों की चिंता नहीं है.
गौरतलब है कि दाल की कीमतें बिहार के चुनाव के लिए मुख्य मुद्दा बनी हुई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कल मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर सरकार को पहले से पता था कि दाल के स्टॉक में कमी है तो वक्त रहते ही इसका आयात करने का फैसला क्यों नहीं लिया गया.
बाजार में दाल की कीमतें बढ़कर 200 रुपये हो गयी है. सरकार ने इसके कीमतों को कम करने के लिए सभी व्यपारियों के लिए दाल का स्टॉक की सीमा तय कर दी है. साथ ही कई राज्यों पर छापा मारकर भारी मात्रा में दाल भी जब्त किया है. बिहार में विधानसभा के तीसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में एनडीए औक महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.