पटना : लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार को पीछे धकेल दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी बिहार पिछड़ा प्रदेश है.नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू के शासन में राज्य और पिछड़ते चला गया. आज जहां दूसरे राज्य मेट्रो और बुलेट ट्रेन लाने की बात सोच रही है. वहीं हमारा राज्य बिहार अभी भी बिजली और सड़क जैसे बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है. चिराग पासवान एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि महागठबंधन नहीं बल्कि स्वार्थबंधन है.
चिराग ने सोनिया व लालू के मंच साझा नहीं करने पर उठाया सवाल
पटना : लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार को पीछे धकेल दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी बिहार पिछड़ा प्रदेश है.नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू के शासन में राज्य और पिछड़ते चला गया. आज जहां दूसरे राज्य मेट्रो और […]
चिराग पासवान ने कहा कि लोग डॉक्टरों के पास लम्बी लाइनें लगी रहती है. अब भी लोग समस्याओं से जूझ रहे है. उन्होंने महागठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि सोनिया और लालू एक मंच पर आने से क्यों हिचक रहे है ? गौरतलब है कि बिहार में तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम सीमा पर है. दोनों ही गठबंधन अपने ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement