उपेक्षा को चुनौती की तरह लिया
उपेक्षा को चुनौती की तरह लियाबॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि अपनी असफल फिल्मों के बाद लोगों से मिली उपेक्षा को उन्होंने एक चुनौती की तरह लिया और अपनी आलोचनाओं के पहलुओं पर काम किया. दीपिका ने कहा, मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं फिल्मोद्योग में हूं. यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे […]
उपेक्षा को चुनौती की तरह लियाबॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि अपनी असफल फिल्मों के बाद लोगों से मिली उपेक्षा को उन्होंने एक चुनौती की तरह लिया और अपनी आलोचनाओं के पहलुओं पर काम किया. दीपिका ने कहा, मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं फिल्मोद्योग में हूं. यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे मैं हमेशा से करना चाहती थी और जिसे लेकर बहुत जुनूनी थी. यही वजह है कि जब मुझे नकारा जाने लगा, तो मैंने इसे एक चुनौती एवं स्वस्थ आलोचना के रूप में लिया और इस दिशा में काम किया. दीपिका के लिए ओम शांति ओम और लव आज कल की सफलता के बाद लगातार कई फिल्मों की असफलता उपेक्षा का दौर था. उन्होंने कहा, कड़ी मेहनत कई चीजों की कुंजी होती है, लेकिन आपका अपने काम के प्रति जुनूनी होना भी जरूरी है. दीपिका की आगामी फिल्में तमाशा और बाजीराव मस्तानी होंगी.