हिंदी भवन बना मतदान जागरुकता केंद्र

हिंदी भवन बना मतदान जागरुकता केंद्र लाइफ रिपोर्टर पटना चुनावी लहर अभी हर तरफ चल रही है. जिसे देखो, बस चुनाव की बात करता है. स्कूलों, कॉलेजों में हर तरफ चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. हर जगह चुनाव का प्रचार-प्रसार करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:28 PM

हिंदी भवन बना मतदान जागरुकता केंद्र लाइफ रिपोर्टर पटना चुनावी लहर अभी हर तरफ चल रही है. जिसे देखो, बस चुनाव की बात करता है. स्कूलों, कॉलेजों में हर तरफ चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. हर जगह चुनाव का प्रचार-प्रसार करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देना है. इसी क्रम में हिंदी भवन में हाल ही के दिनों में चुनावी केंद्र बनाया गया है. हिंदी भवन को मतदाता पोलिंग बूथ बनाया गया है. यहा पर लोग हर तरह की जानकारी ले रहे हैं. मतदान केंद्र पर किन-किन प्रमुख बातों का ख्याल रखा जाता है, इन सब की जानकारी दी जाती है. पोस्टर, बैनर के जरिये लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बैनर में साफ-साफ महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है. रंगीन वोटर अाइडी कार्ड ब्लैक एंड व्हाइट वोटर आइडी कार्ड को बदलने के लिए अब अच्छा ऑप्शन मिल गया है. हिंदी भवन परिसर में सहज वसुधा केंद्र में अब रंगीन वोटर आइडी कार्ड बनवा सकते हैं. केवल 5 मिनट में आप ब्लैक एडं व्हाइट वोटर आइडी कार्ड को बदल कर रंगीन आइडी कार्ड बनवा सकते हैं. रंगीन कार्ड बनवाने में मात्र 30 रुपये का खर्च लगेगा. वहीं अगर पुराने आइ-कार्ड में कोई गलती है, तो उसे भी सुधारा जा सकता है. छुट्टी के दिनों का करें उपयोगलोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि एक तो छुट्टी के दिनों में घूमने के लिए केंद्र पर जा सकते हैं. साथ ही साथ चुनाव के बारे में अधिक से अधिक जानकारी भी ले सकते हैं. मतदाता केंद्र पर लोगों को मतदान संबंधी सभी जानकारी प्राप्त हाे जायेंगी. प्रत्येक रविवार को लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक, नृत्य, कंपीटीशन आदि का अायोजन किया जाता है. मतदाताओं को बूथ तक ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाने के लिए प्रशासन ने कई तरीके अपनाये हैं. इसी क्रम में हिंदी भवन को मतदान जागरुकता केंद्र बनाया गया है. इसमें मतदान से संबंधी जरूरी जानकारी भी दी जायेगी. डॉ प्रतिमा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पटना

Next Article

Exit mobile version