शुरू करे स्किल डेवलपमेंट की गतिविधियां
शुरू करे स्किल डेवलपमेंट की गतिविधियांपटनायूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी से कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत अन्य योजनों की जानकारी मांगी है. यूजीसी ने कहा है कि योजना को विशाल रूप से प्रचारित-प्रचारित किया जाये. इसके साथ ही कौशल प्रशिक्षण रोजगारों की मांग को भी चिन्हित करने को कहा है. चिन्हित कर प्राप्त आंकड़े का विवरण […]
शुरू करे स्किल डेवलपमेंट की गतिविधियांपटनायूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी से कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत अन्य योजनों की जानकारी मांगी है. यूजीसी ने कहा है कि योजना को विशाल रूप से प्रचारित-प्रचारित किया जाये. इसके साथ ही कौशल प्रशिक्षण रोजगारों की मांग को भी चिन्हित करने को कहा है. चिन्हित कर प्राप्त आंकड़े का विवरण भी भेजा जाये. इसके साथ यूजीसी ने कहा है कि इससे संबंधित विवरण एमएसडीइ वेबसाइट पर उपलब्ध है. वही यूनिवर्सिटी को यह भी कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि यह योजना आपके यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में लागू किया गया है या नहीं अगर लागू नहीं किया गया है तो उसे सही से लागू कराया जाये, ताकि स्टूडेंट्स को स्किल दे कर उसे रोजगारोमोन्मुखी बनाया जाये. वहीं इससे संबंधित रिपोर्ट यूजीसी ने 30 अक्तूबर तक मेल आइडी pmkvy.ugc@gmail.com पर भेजने को कहा है.