पीयू में बीएड का एंट्रेंस टेस्ट 26 तो एमयू का 29 नवंबर को
पीयू में बीएड का एंट्रेंस टेस्ट 26 तो एमयू का 29 नवंबर को- पहली बार नये दो वर्षीय पाठ्यक्रम से पढ़ाई की होगी शुरुआत संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय व मगध विश्वविद्यालय दोनों ही विवि में बीएड एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा हो चुकी है. एमयू के एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म भी मिल रहे हैं. पीयू का […]
पीयू में बीएड का एंट्रेंस टेस्ट 26 तो एमयू का 29 नवंबर को- पहली बार नये दो वर्षीय पाठ्यक्रम से पढ़ाई की होगी शुरुआत संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय व मगध विश्वविद्यालय दोनों ही विवि में बीएड एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा हो चुकी है. एमयू के एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म भी मिल रहे हैं. पीयू का दशहरा की छुट्टी के बाद 26 अक्टूबर से छात्र फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. पटना वश्विवद्यिालय में बीएड का एंट्रेंस टेस्ट 26 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है. फॉर्म की कीमत 500 रुपये होगी. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. पटना ट्रेनिंग कॉलेज व पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज दोनों में 100 सीटों के लिए नामांकन होगा. पहले पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 120 सीटें हुआ करती थी लेकिन राजभवन के द्वारा अधिकतम 100 सीटों पर ही नामांकन लेने की स्वीकृति दी है. बीएड में अब नया दो दिवसीय पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई होगी. पाठ्यक्रम व नया रेगुलेशन, एडमिशन आर्डिनेंस राजभवन के द्वारा जारी किया जा चुका है. बीएड के फीस को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि अगर राजभवन का निर्णय लागू होगा तो फीस में दस गुणा से भी अधिक बढ़ोत्तरी हो जायेगी. इसलिए इसमें बदलाव भी संभव है. एमएड को लेकर अभी भी कुछ निर्देश राजभवन से पीयू को नहीं मिले हैं. पीयू से बीएड करने के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. एससी-एसटी के पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. मगध विश्वविद्यालय में बीएड का ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट 29 नवंबर को लिया जायेगा. अभी फिलहाल ये नोटिस अंगीभूत कॉलेजों के लिए निकाले गये हैं. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं जो 50 प्रतिशत अंक से उतीर्ण हैं वे नामांकन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म एमयू के कॉलेज जहां इसकी पढ़ाई होती है वहां से या फिर ब्रांच ऑफिस से प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म मिलने लगा है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 नवंबर है.पहली बार राजधानी के एएन कॉलेज में भी 50 सीटों पर नामांकन होगा. इसके अतिरक्ति एमयू बीएड विभाग में भी सौ सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. एएम कॉलेज गया में भी सौ सीटों पर, ए सन्हिा कॉलेज औरंगाबाद में भी सौ सीटों पर नामांकन होगा. एक हजार रुपये में फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म विभाग के वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म भरकर रजस्टिर डाक और स्पीड पोस्ट से डायरेक्टर शक्षिा विभाग एमयू बोधगया के नाम से भेजना है. हॉल टिकट 16 नवंबर को जारी किया जायेगा.