संवाददाता, पटना
पैक्स चुनाव के अंतिम पांचवें चरण में मंगलवार को 1098 पैक्सों में चुनाव के लिए 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के कुल 33 जिलों के 107 प्रखंडों में वोटिंग हुई. बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार की ओर से बताया गया कि 147 पैक्सों में निर्विरोध चुनाव हुआ. 19 पैक्सों में चुनाव स्थगित किये गये. कुल 2138011 मतदाताओं में लगभग 1225721 मतदाताओं ने वोटिंग की.
पांचवें चरण के चुनाव के साथ ही पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. अररिया, औरंगाबाद, कटिहार, कैमूर, किशनगंज, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा, नवादा, नालंदा, पटना, पूर्णिया जिले में वोटिंग हुई. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बेगूसराय, बांका, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, मधुबनी, रोहतास, वैशाली, सुपौल, समस्तीपुर, सहरसा, सारण, सीतामढ़ी और सीवान जिले में मतदान हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है