छह प्रखंडों के 72 पैक्सों के लिए 225 मतदान केंद्रों पर 57.61 प्रतिशत हुई वोटिंग
Patna News : पटना जिले में शुक्रवार को 72 पैक्सों के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. छह प्रखंडों बिहटा, खुसरूपुर, धनरूआ, दनियावां, फतुहा, मनेर में हुए चुनावों में 225 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
संवाददाता, पटना
पटना जिले में शुक्रवार को 72 पैक्सों के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. छह प्रखंडों बिहटा, खुसरूपुर, धनरूआ, दनियावां, फतुहा, मनेर में हुए चुनावों में 225 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स निर्वाचन, 2024 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. सुबह में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी रही और नौ बजे तक केवल 11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत डाले थे. उसके बाद धीरे धीरे मतदान ने रफ्तार पकड़ी. दोपहर तीन बजे तक यह 50.37 फीसदी हो गया. मतदान शाम 4.30 बजे तक जारी रहा और कुल 57.61 फीसदी वोटिंग प्रतिशत रही. मतदान के दौरान अधिकतर केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद दिखी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात दिखे. विदित हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को भी सतत निगरानी करने तथा प्राधिकार के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराने को कहा गया था जिसके परिणाम स्वरुप कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना सामने नहीं आयी.
सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती : प्रखंडों में मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसे लेकर सभी मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है