विशेष पासपोर्ट मेला एक नवंबर को
विशेष पासपोर्ट मेला एक नवंबर कोपटना. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने एक नवंबर को आशियाना-दीघा मार्ग स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में विशेष पासपोर्ट मेला का आयोजन किया है. पासपोर्ट मेला सुबह 9.30 से दोपहर दो बजे तक चलेगा. इसमें चाणक्या विधि विवि, आइआइटी एवं बीआइटी के विद्यार्थी, शिक्षक एवं संस्थान के कर्मचारी शामिल होंगे. इस […]
विशेष पासपोर्ट मेला एक नवंबर कोपटना. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने एक नवंबर को आशियाना-दीघा मार्ग स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में विशेष पासपोर्ट मेला का आयोजन किया है. पासपोर्ट मेला सुबह 9.30 से दोपहर दो बजे तक चलेगा. इसमें चाणक्या विधि विवि, आइआइटी एवं बीआइटी के विद्यार्थी, शिक्षक एवं संस्थान के कर्मचारी शामिल होंगे. इस दिन सामान्य पासपोर्ट आैर पुन:निर्गमन पासपोर्ट के लिए आवेदन किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एआरएन पत्रक और सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ आना होगा. इस दिन के लिए ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है. सभी आवेदन वॉक इन स्वीकार किये जायेंगे. इस दिन तत्काल, पीसीसी और आॅन होल्ड आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.