किसी को चितौड़ बचाने की चिंता तो कोई जाति के प्रत्याशी का राग अलाप रहा
किसी को चितौड़ बचाने की चिंता तो कोई जाति के प्रत्याशी का राग अलाप रहा ग्राउंड रिपोर्ट : बाढ़ विधानसभा- विकास की बात गयी पोटली के अंदर- महागंठबंधन व एनडीए प्रत्याशी के बीच सीधी टक्करनितिश, पटना बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगरमी चरम पर है. यहां किसी को चितौड़गढ़ बचाने की चिंता है, तो कोई […]
किसी को चितौड़ बचाने की चिंता तो कोई जाति के प्रत्याशी का राग अलाप रहा ग्राउंड रिपोर्ट : बाढ़ विधानसभा- विकास की बात गयी पोटली के अंदर- महागंठबंधन व एनडीए प्रत्याशी के बीच सीधी टक्करनितिश, पटना बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगरमी चरम पर है. यहां किसी को चितौड़गढ़ बचाने की चिंता है, तो कोई अपनी जाति के प्रत्याशी के पक्ष में राग अलाप रहा है. विकास पर चर्चा अब यहां बेमानी हो गयी है और महागंठबंधन और एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में जाति आधारित गोलबंदी शुरू हो गयी है. बाढ़ को जिला बनाने की पुरानी मांग हो या शिक्षा, सड़क, नाला, स्वास्थ्य की बात, इस पर लोग चर्चा भी नहीं करना चाहते. बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू जहां एनडीए प्रत्याशी के रूप में हैं, तो महागंठबंधन से मनोज कुमार प्रत्याशी हैं. जातिगत आधार पर लोग इन दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में हैं, जिस कारण ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू व मनोज कुमार के बीच में सीधी टक्कर हो गयी है. हालांकि इसी विधानसभा क्षेत्र से शंभू सिंह भी अपना भाग्य अाजमा रहे हैं और इनकी अपनी जाति में अच्छी पकड़ है, जिसके कारण उस जाति में वोट बिखराव संभव है. इस विधानसभा क्षेत्र में एक जाति विशेष के लोग अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं और मौन स्थिति में हैं. इस जाति के लोगों की भी अच्छी-खासी संख्या है. लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उस जाति के एक विधायक भी महागंठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार को अंदर ही अंदर समर्थन नहीं कर रहे हैं, लेकिन सतह पर नहीं आ रहे हैं. इसका असर उनके विधानसभा क्षेत्र में भी पड़ सकता है. मनोज कुमार उस विधायक के काफी करीबी रहे हैं, जिसके कारण भी यह संभावना जतायी जा रही है. इस विधानसभा क्षेत्र से एक जाति विशेष के लोग ही विधायक बनते रहे हैं और जिसके कारण लोग बाढ़ को उस जाति विशेष का चितौड़गढ़ मानते हैं. केवल एक बार विश्वमोहन चौधरी बाढ़ से विधायक बने थे, जो दूसरी जाति से थे. एक जाति विशेष का यहां से हमेशा विजयी होने का एक कारण यह भी रहा कि उस जाति की वहां काफी बहुलता रही है. अब बाढ़ विधानसभा में बेलछी प्रखंड को मिला दिया गया है. इस प्रखंड में दूसरी जाति की बहुलता है, जिसके कारण महागंठबंधन प्रत्याशी को बल मिल रहा है.क्या है बाढ़ विधानसभा क्षेत्रइस विधानसभा क्षेत्र में बेलछी, अथमलगोला और पंडारक शामिल है. पंडारक का आधा हिस्सा मोकामा विधानसभा में भी पड़ता है. इन तीनों प्रखंडों में अलग-अलग जातियों की बहुलता है, जो हमेशा चुनाव को प्रभावित करते हैं. स्थानीय विधायक से नाराज हैं लोग ज्ञानू के संबंध में यहां के कुछ लोगों का मत है कि अपनी विधायिकी काल में वे क्षेत्र की जनता का हाल तक पूछने नहीं आये. सहरी पंचायत में करीब पांच हजार मतदाता हैं और यहां के लोगों की ज्ञानू से नाराजगी है. सहरी के ही विनय कुमार का कहना है कि पांच साल पहले चुनाव के समय वे यहां वोट मांगने आये थे, लेकिन फिर वे कभी नहीं आये. एनटीपीसी में उन लोगों की कई बीघा जमीन चली गयी और न तो सही ढंग से मुआवजा मिला और न ही दिया गया आश्वासन पूरा किया गया. उन लोगों को एनटीपीसी में नौकरी तक देने की बात कही गयी थी. इन समस्याओं में भी कभी भी स्थानीय विधायक ने मदद नहीं की. हालांकि विनय कुमार का कहना है कि बाढ़ उन लोगों की जाति का चितौड़गढ रहा है और उन लोगों की मजबूरी है कि स्थानीय विधायक को समर्थन दें. उन्होंने बताया कि शिक्षा व बिजली की समस्या भी ठीक नहीं है. नवादा पंचायत के गुलाबबाग के कारू का भी विधायक के प्रति कुछ ऐसा ही नजरिया है और बताते हैं कि वे चुनाव जीतने के बाद उन लोगों के इलाके में एक बार भी नहीं आये. हालांकि कुछ लोग यह भी कहते हैं कि विधायक ने क्षेत्र में काम किया है.क्या है समस्याएं व मांग – बाढ़ को जिला बनाया जाये.- बिजली की समस्या को दूर किया जाये.- स्वास्थ्य के लिए और भी अस्पताल बनाये जाये और शिक्षा के लिए स्कूल व कॉलेजों की संख्या बढ़ायी जाये.कुल वोटर : 2,59,308पुरुष वोटर : 1,41,128महिला वोटर : 1,18,180थर्ड जेंडर : 00वर्ष 2010 का परिणामवर्तमान विधायक : ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, जदयू (53129)प्रमुख प्रतिद्वंद्धी : विजय कृष्ष्ण, राजद (33734)जीत का अंतर : 19395इस बार कुल 14 प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, भाजपा मनोज कुमार, जदयूचक्रधर प्रसाद सिंह, सीपीआइरवींद्र पासवान, बसपा