मुख्यमंत्री एनडीए का ही होगा : उपेंद्र कुशवाहा

मुख्यमंत्री एनडीए का ही होगा : उपेंद्र कुशवाहाकहा, केंद्रीय राज्य मंत्री बीके सिंह को ऐसे बयान देने से परहेज करना चाहिएसंवाददाता, पटनारालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. मुख्यमंत्री एनडीए में शामिल घटक दल का ही होगा. महागंठबंधन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 9:54 PM

मुख्यमंत्री एनडीए का ही होगा : उपेंद्र कुशवाहाकहा, केंद्रीय राज्य मंत्री बीके सिंह को ऐसे बयान देने से परहेज करना चाहिएसंवाददाता, पटनारालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. मुख्यमंत्री एनडीए में शामिल घटक दल का ही होगा. महागंठबंधन के नेताओं नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को बिहार की जनता ने नकार दिया है. अब नीतीश–लालू यह हवा उड़ाने में लगे हैं कि दो चरणोें के चुनाव में महागंठबंधन आगे है. इससे आगे के चरणों के चुनाव में जनता पर दबाव बनाया जा सके. उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि उनके गलत प्रचार में कोई दम नहीं है. बिहार की जनता जानती है. दोनों चरणों के चुनाव में एनडीए नब्बे प्रतिशत सीटों पर विजय होगी. कुशवाहा शुक्रवार को चुनावी दौरे पर जाने के पूर्व पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के बयान पर कहा कि केंद्रीय मंत्रियों को ऐसे बयान से परहेज करने की जरूरत है. बिहार की जनता जानती है कि बिहार का विकास एनडीए ही करेगी. महागंठबंधन में शामिल कांग्रेस, जदयू और राजद के शासन काल में विकास के बजाय विनाश हुआ. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेरोजगारों को एक हजार रुपया भत्ता और कल–कारखाना खोलने की बात करते हैं. बिहार में उद्योग धंधा लगा तो केवल शराब की. शिक्षा स्थिति बद से बदतर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version