पीयू खुलने के बाद होगा हॉस्टल एलॉटमेंट
पीयू खुलने के बाद होगा हॉस्टल एलॉटमेंट पटना. पटना विवि के खुलने के बाद एक बार फिर हॉस्टल एलाॅटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. पटना विवि के सैदपुर हॉस्टलों में अभी भी कुछ छात्रों का एलाॅटमेंट बाकी है. छुट्टी के बाद जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उनका एलाॅटमेंट होगा. विवि ने फिलहाल हॉस्टल 1 […]
पीयू खुलने के बाद होगा हॉस्टल एलॉटमेंट पटना. पटना विवि के खुलने के बाद एक बार फिर हॉस्टल एलाॅटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. पटना विवि के सैदपुर हॉस्टलों में अभी भी कुछ छात्रों का एलाॅटमेंट बाकी है. छुट्टी के बाद जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उनका एलाॅटमेंट होगा. विवि ने फिलहाल हॉस्टल 1 और 9 का एलॉटमेंट नहीं किया है. पीएचडी, पीजी सायंस, पीजी आर्ट्स के सभी छात्रों का एलाॅटमेंट हॉस्टल 6 में ही कर दिया गया है. इस हॉस्टल में 99 कमरें हैं और 38 छात्रों का एलाॅटमेंट हुआ है. जब सभी कमरों का एलॉटमेंट पूरा हो जायेगा, तो ही दूसरे हॉस्टलों का एलॉटमेंट होगा. सैदपुर में ही बीएन कॉलेज का यूजी हॉस्टल भी है, यहां भी एलॉटमेंट होना बाकी है. बीएन कॉलेज मेन हाॅस्टल का भी एलॉटमेंट छुट्टी के बाद होगा. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जैसे ही कॉलेज खुलेगा एलॉटमेंट कर छात्रों को हाॅस्टल दे दिया जायेगा.