कॉलेज खुलेंगे, पर नहीं होगी क्लास

कॉलेज खुलेंगे, पर नहीं होगी क्लास – 26-27 व 29 अक्तूबर को क्लास रहेंगे सस्पेंड, 28 को रहेगी छुट्टी – जिला प्रशासन के अधीन हुआ पटना कॉलेज संवाददाता, पटना चुनाव को लेकर पटना कॉलेज जिला प्रशासन के अधीन हो चुका है. कॉलेज दशहरा की छुट्टी के बाद 26 अक्तूबर को खुलेगा. लेकिन, वहां पढ़ाई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 10:26 PM

कॉलेज खुलेंगे, पर नहीं होगी क्लास – 26-27 व 29 अक्तूबर को क्लास रहेंगे सस्पेंड, 28 को रहेगी छुट्टी – जिला प्रशासन के अधीन हुआ पटना कॉलेज संवाददाता, पटना चुनाव को लेकर पटना कॉलेज जिला प्रशासन के अधीन हो चुका है. कॉलेज दशहरा की छुट्टी के बाद 26 अक्तूबर को खुलेगा. लेकिन, वहां पढ़ाई नहीं होगी. सारे क्लास को 29 अक्तूबर तक सस्पेंड कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से 26, 27 व 29 को क्लास सस्पेंड रखने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 28 अक्तूबर को चुनाव को लेकर पटना विवि व सभी कॉलेज भी बंद रहेंगे. दूसरे कॉलेजों में क्लास तो सस्पेंड नहीं किया गया है. लेकिन, शिक्षकों व कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी पर जाने की वजह से वहां भी कमोवेश यही स्थिति रहेगी. चुनाव को लेकर चल रही है तैयारियां पटना कॉलेज में चुनाव को लेकर कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. कॉलेज में बूथ तो होगा ही. साथ ही कमरों को भी जिला प्रशासन ने ले लिया है. यहीं से चुनाव के लिए सामग्री का वितरण भी होना है. कॉलेज के लैंग्वेज ब्लॉक व सायंस ब्लॉक में बूथ भी बनाये गये हैं जिसमें इस क्षेत्र के लोग आकर वोटिंग करेंगे. कुछ पुलिस फोर्स का भी ठहराव होगा. पिछली बार लोकसभा चुनाव में हॉस्टलों में पुलिस का ठहराव हुआ था. हालांकि प्राचार्य प्रो रणविजय कुमार के अनुसार इस बार हॉस्टलों को छोड़ दिया गया है. लेकिन, लैंग्वेज व सायंस ब्लॉक को छोड़ कर सारे कॉलेज को ही जिला प्रशासन ने अपने अधीन ले लिया गया है. पीयू के अन्य कॉलेजों में यह स्थिति नहीं है, वहां क्लास होंगे. बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में क्लास चलेंगे, जब तक विवि या जिला प्रशासन की ओर से कोई नोटिस नहीं आता है. सिर्फ 28 अक्तूबर को कॉलेज चुनाव को लेकर बंद रहेगा. जो शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर जायेंगे, वह क्लास नहीं ले पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version