इएनटी सर्जन डॉ केके शरण को दी गयी श्रद्धांजलि
इएनटी सर्जन डॉ केके शरण को दी गयी श्रद्धांजलि पटना. पहल की ओर से डॉ केके शरण लेन एक्जीबिशन रोड में इएनटी सर्जन डॉ किरण किशोर शरण को श्रद्धांजलि दी गयी. डॉ शरण नालंदा मेडिकल कॉलेज में इएनटी विभाग के पूर्व एचओडी व पहल के वरिष्ठ सलाहकार थे और वह काफी समय से बीमार चल […]
इएनटी सर्जन डॉ केके शरण को दी गयी श्रद्धांजलि पटना. पहल की ओर से डॉ केके शरण लेन एक्जीबिशन रोड में इएनटी सर्जन डॉ किरण किशोर शरण को श्रद्धांजलि दी गयी. डॉ शरण नालंदा मेडिकल कॉलेज में इएनटी विभाग के पूर्व एचओडी व पहल के वरिष्ठ सलाहकार थे और वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका निधन 14 अक्तूबर की सुबह में हो गयी. पहल के चिकित्सा निदेशक व उनके पुत्र डॉ दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि नेमा पैलेस में डॉ केके शरण ने अपने पिता की याद में लाडली शरण इंस्टीटयूट ऑफ इएनटी की स्थापना की थी और उनकी याद में प्रति वर्ष गरीब वृद्धों को नि:शुल्क श्रवण यंत्र दिया करते थे. उन्होंने कहा कि हर वर्ष 14 अक्तूबर को नि:शुल्क किडनी जांच दिवस मनाया जायेगा. अवसर पर डॉ ज्योति रंजन पांडेय, राकेश दूबे, आनंद द्विवेदी , संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.