केंद्र सरकार का 1.25 लाख करोड़ का पैकेज भी जुमलेबाजी : नगमा

केंद्र सरकार का 1.25 लाख करोड़ का पैकेज भी जुमलेबाजी : नगमासुबोधकांत, नगमा व कुणाल सिंह ने दीघा के जदयू उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट संवाददाता, पटना फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस की स्टार प्रचारक नगमा ने कहा कि केंद्र सरकार जुमलेबाजों की है. इनका काम सपना दिखाना है. नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया 1.25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 10:26 PM

केंद्र सरकार का 1.25 लाख करोड़ का पैकेज भी जुमलेबाजी : नगमासुबोधकांत, नगमा व कुणाल सिंह ने दीघा के जदयू उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट संवाददाता, पटना फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस की स्टार प्रचारक नगमा ने कहा कि केंद्र सरकार जुमलेबाजों की है. इनका काम सपना दिखाना है. नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज भी जुमलेबाजी ही है. वे शुक्रवार को आशियाना-दीघा रोड के रामनगरी मोड़ पर महागंठबंधन के दीघा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित कर रही थीं. भोजपुरी में वोट की अपील करने के बाद सुश्री नगमा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा शासित प्रदेशों में घोटालों का भी जिक्र किया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आज चुनाव पूरी तरह मार्केटिंग मोड में हो रहा है. लोग चांद-सितारे का वायदा करते हैं, पर धरातल पर कुछ भी नहीं. उन्होंने कहा कि जिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने चीन के डिप्लोमेसी का विरोध किया था, भाजपा वाले उन्हीं पटेल की मूर्ति चीन में बनवा रहे हैं. श्री सहाय ने कहा कि दो चरणों की चुनाव की समाप्ति के बाद महागंठबंधन के पक्ष में रुझान आने के बाद एनडीए वाले घबराकर नरेंद्र मोदी का पोस्टर हटा रहे हैं. लोकल लीडर के पोस्टर लगाये जा रहे हैं, ताकि उनके माथे हार का ठीकरा फोड़ा जा सके. कांग्रेस के स्टार प्रचारक कुणाल सिंह ने भी प्रत्याशी राजीव रंजन के लिए वोट मांगे. इस मौके पर अजय कुमार यादव, अवधेश कुमार, अजीत श्रीवास्तव, अतुल सन्नु सहित कई लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version