पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो बदमाशों ने हथियार दिखा डेढ़ लाख रुपये व स्कूटी लूटे पुलिस जुटी छानबीन में प्रतिनिधि, पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के नंदगोला निवासी व्यवसायी नीतेश जायसवाल से हथियार दिखा कर बदमाशों ने स्कूटी व डिक्की में रखे रुपये छीन लिये. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी नीतेश ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 10:58 PM

पटना सिटी की खबरें दो बदमाशों ने हथियार दिखा डेढ़ लाख रुपये व स्कूटी लूटे पुलिस जुटी छानबीन में प्रतिनिधि, पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के नंदगोला निवासी व्यवसायी नीतेश जायसवाल से हथियार दिखा कर बदमाशों ने स्कूटी व डिक्की में रखे रुपये छीन लिये. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी नीतेश ने बताया कि बुधवार को वह कटरा बाजार स्थित बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर घर आ रहा था, तभी रामधनी रोड शहादरा के पास चार बदमाशों ने उसे रोका और हथियार दिखा कर स्कूटी छीन ली, जिसकी डिक्की में बैंक से निकाले गये डेढ़ लाख रुपये रखे थे. चारों बदमाश में बाइक पर दो बदमाश व दो पैदल थे़ घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटी से फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे घटी घटना के बाद व्यवसायी घर चला गया और दोपहर लगभग दो बजे थाना पर आकर वारदात की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. चर्चा है कि पुलिस ने लूटी गयी स्कूटी को लावारिस बरामद किया गया है, जबकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ नहीं बोल रही है. आलमगंज से किशोर लापतापटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड मलिया महादेव गुलजारबाग में रहनेवाले गया प्रसाद सिंह ने अपने 13 वर्षीय साला के लापता होने का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 13 वर्षीय उनका साला गोपाल कुमार छठी कक्षा में पढ़ता था, वह बुधवार की सुबह नाश्ता दस बजे घर से निकला़ इसके बाद नहीं लौटा़ फंदा से झूल युवक ने दी जान पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर सिंधुआ टोली मुहल्ला में रहनेवाले अधेड़ ने फंदा से झूल कर जान दे दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 45 वर्षीय रत्न गोस्वामी ने बुधवार की रात घर में अकेले था़ उसने पंखे के हूक में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह उसका भाई उदय, जो छत पर कपड़ा सुखाने गया, तो रोशनदान से देखा कि रत्न पंखा से झूल रहा है. इसके बाद मृतक की पत्नी रून्नी देवी को सूचना दी, जो पति के प्रताड़ना व मारपीट से दुखी होकर बुधवार की दोहपर मीना बाजार में रहने रिश्तेदार के घर दोनों बच्चों को लेकर चली गयी थी. परिजनों ने बताया कि सनक की स्थिति में युवक अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था़ बताया जाता है कि बुधवार को भी उसने पत्नी के साथ मारपीट की थी़ इसके बाद पत्नी रिश्तेदार के घर चली गयी थी़ साथ ही पति की प्रताड़ना की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी थी, जिसमें पुलिस बुधवार को घर पर जांच करने आयी थी. इसके बाद यह घटना घटी़ हाइवा से टकरा युवक की मौत, एक जख्मी पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ पर हाइवा से टकरा बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि सवार जख्मी हो गया. बुधवार की रात घटी घटना के संबंध में बताया जाता है कि रानीपुर काली स्थान निवासी 24 वर्षीय मनीष यादव अपने दोस्त दूंदी बाजार मुहल्ला निवासी दिलीप के साथ बाइक लेकर एनएन पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया था. वहीं से वापस लौटने के क्रम में एनएच पर ही तेज रफ्तार से आ रही हाइवा में पीछे से टक्कर मार दिया. जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जख्मी दोनों दोस्त को उपचार के लिए उपचार केंद्र में लाया गया, हालांकि मनीष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी दिलीप का उपचार निजी उपचार केंद्र में चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. इधर मंगलवार की देर रात मेला घुमने आये पोस्टल पार्क मुहल्ले के तीन दोस्तों की बाइक आपस में टकरा गयी थी. जिसमें तीनों जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से समीप के निजी उपचार केंद्र में प्राथमिकी उपचार कराया गया. निर्माणाधीन मकान में घुसा ट्रक पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज उपरि सेतु के समीप बुधवार को ट्रक व टैक्ट्रर में टक्कर हो गयी. इस घटना के बाद खाली ट्रक समीप के निर्माणाधीन मकान में गिर गया. सुखद बात यह रही कि अर्ध निर्मित मकान में जिस समय हादसा हुआ, उस समय कोई नहीं था, स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे श्रमिक उक्त मकान में रहते थे, घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पटाखा गोदाम में आग लगी पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के सिधी दलान मुहल्ले में स्थित एक मकान रखे पटाखा में आग लग गयी. हालांकि स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. सूचना पाकर मौके पर एक फायर यूनिट भी पहुंची. घटना के संबंध में फायरकर्मियों व पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लग गयी. आग प्रचंड होती, इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए पानी व फायर मशीन का इस्तेमाल कर आग को बुझा दिया. इधर पुलिस द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर फायर यूनिट का एक दस्ता भी मौके पर पहुंचा, तब तक स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया था. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि घनी आबादी में दर्जनों मकान में पटाखा संग्रह करने का काम चल रहा है. फरमाइशी गीत बजाने को ले मारपीट पूजा स्थल के सजावटी समान को तोड़ा पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के जयहिंद गली मोड़ पर पश्चिम से आ रही विसर्जन की देवी प्रतिमा में शामिल युवकों व दूसरे पूजा आयोजक के साथ फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट हो गयी. इस घटना के बाद जयहिंद गली में की गयी सजावट को आक्रोशित विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. हालांकि तोड़फोड़ का जयहिंद गली पूजा आयोजकों ने विरोध करते हुए एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को मुहल्ले के लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि अशोक राजपथ पर घटी घटना के बाद आक्रोशित युवकों ने गली में घुस कर की गयी सजावट में सिरिज बल्ब,हाइड्रो लाइट व टुयूब लाइट को तोड़ दिया. अब धमकी दे रहे है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है. स्थिति यह थी कि इसी थाना के त्रिपोलिया कबुतरी गली के पास भी मारपीट की घटना हुई थी. इसके अलावा भी शराब के नशे में आधा दर्जन जगहों पर युवकों की टोली आपस में झपड़ हुई. थाना की गश्ती गाड़ी भी तमाशबीन रही. प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो दिनों में करीब आधा दर्जन जगहों पर मारपीट की घटना हुई. फायरिंग कर फैलायी दहशत पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार में स्थित बाइन शॉप के समीप में बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाया. शुक्रवार की दोपहर घटी घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने योंगेंद्र कुमार पर फायरिंग की. हालांकि वो बच गया. इधर फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पुलिस पहुंची और छानबीन आरंभ किया है. स्थिति यह थी कि दुर्गा पूजा में प्रतिबंध के बाद भी अवैध शराब की बिक्री का सिलसिला बना रहा. गलियों व संपर्क पथों पर भी जमकर अवैध शराब बेचे जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version