पटरी टूटी, घंटों बाधित रहा आवागमन

पटरी टूटी, घंटों बाधित रहा आवागमनसिमरी नगर(सहरसा). गुरुवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर होम सिगनल के निकट रेल पटरी टूट गयी. हालांकि समय पर जानकारी हो जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सात बज कर 35 मिनट पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन कार्यालय को सिगनल में गड़बड़ी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 10:58 PM

पटरी टूटी, घंटों बाधित रहा आवागमनसिमरी नगर(सहरसा). गुरुवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर होम सिगनल के निकट रेल पटरी टूट गयी. हालांकि समय पर जानकारी हो जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सात बज कर 35 मिनट पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन कार्यालय को सिगनल में गड़बड़ी की सूचना मिली. इसके बाद जांच की गयी, तो पता चला कि रानीबाग होम सिगनल के पास पटरी टूटी हुई है. पटरी टूटने की जानकारी के बाद आनन-फानन में पटरी को सही करने का कार्य शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. रात में ही पटरी को दुरुस्त करने के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलियास अंसारी भी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान 14604 डाउन अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी रही. 18698 पटना-मुरलीगंज कोसी एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी रही, जिन्हें बाद में सावधानीपूर्वक पास कराया गया.

Next Article

Exit mobile version