profilePicture

हथियार का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

हथियार का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तारहरसिद्धि (पू चं). थाना क्षेत्र की भादा पंचायत के झडवों गांव में बुधवार को हरसिद्धि पुलिस ने डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया है. पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी के संचालक शबीर अहमद उर्फ अजमेरी को हथियार बनाते मौके पर दबोच लिया़ फैक्टरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 11:14 PM

हथियार का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तारहरसिद्धि (पू चं). थाना क्षेत्र की भादा पंचायत के झडवों गांव में बुधवार को हरसिद्धि पुलिस ने डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया है. पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी के संचालक शबीर अहमद उर्फ अजमेरी को हथियार बनाते मौके पर दबोच लिया़ फैक्टरी से निर्मित एकनाली बंदूक, अर्धनिर्मित छह बैरल, 60 खोखा, 93 ट्रिगर, लकड़ी का 10 बट, भाथी, जक मशीन, हथौड़ा, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन, आरी, चपना, छह कारतूस तथा हथियार बनानेवाले अनेक औजारों को बरामद किया़ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एसएसबी के जवानों के साथ गश्त किया जा रहा था कि डीएसपी नुरूल हक की सूचना पर झडवा गांव में अवैध मिनी गन फैक्टरी के ठिकाने पर छापेमारी की गयी़

Next Article

Exit mobile version