राजद प्रत्याशी पर नर्दिलीय प्रत्याशी ने धमकी देने का लगाया आरोप
राजद प्रत्याशी पर निर्दलीय प्रत्याशी ने धमकी देने का लगाया आरोपखगौल़ दानापुर के राजद प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद पर निर्दलीय प्रत्याशी शकील अंसारी ने पैसा का प्रलोभन देने व चुनाव न लड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनकी बात को नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. इस […]
राजद प्रत्याशी पर निर्दलीय प्रत्याशी ने धमकी देने का लगाया आरोपखगौल़ दानापुर के राजद प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद पर निर्दलीय प्रत्याशी शकील अंसारी ने पैसा का प्रलोभन देने व चुनाव न लड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनकी बात को नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. इस संबंध में शकील अंसारी ने चुनाव आयोग व खगौल थाना को एक सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज भी उपलब्ब्ध कराया है. यह कैमरा उनके आवास पर लगा है.