कमजोर वर्ग पर जानलेवा हमले हो रहे : रामजी रॉय
पटना: देश में सत्ता संपोषित राजनीतिक आतंकवाद का दौर चल रहा है. जबसे देश में भाजपा की सरकार बनी है, दलितों–अल्पसंख्यकों, कमजोर वर्ग के लोगों और लेखकों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. उक्त बातें भाकपा–माले के उत्तरप्रदेश के राज्य सचिव और जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ. रामजी राॅय ने कहीं. वे माले […]
पटना: देश में सत्ता संपोषित राजनीतिक आतंकवाद का दौर चल रहा है. जबसे देश में भाजपा की सरकार बनी है, दलितों–अल्पसंख्यकों, कमजोर वर्ग के लोगों और लेखकों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. उक्त बातें भाकपा–माले के उत्तरप्रदेश के राज्य सचिव और जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ. रामजी राॅय ने कहीं. वे माले के समर्थन में कुम्हरार में आयोजित नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे.