वीके सिंह पर पीएम करें कार्रवाई : मांझी
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जनरल वीके सिंह ने दलितों को जलाये जाने पर उनकी तुलना कुत्ते से की है. इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद संज्ञान लेना […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जनरल वीके सिंह ने दलितों को जलाये जाने पर उनकी तुलना कुत्ते से की है.
इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद संज्ञान लेना चाहिए और जनरल वीके सिंह पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में दलितों पर होने वाले अत्याचार पर कोई नेता इस तरह की बयानबाजी न करें. उन्होंने कहा कि कौन, किस जाति या घर में जन्म ले ये किसी के बस की बात नहीं है. कोई दलित के घर जन्म लेता है तो इसमें उसका क्या कसूर है.
दलित होना कौन-सा गुनाह है? मांझी ने कहा कि फरीदाबाद की घटना से वे काफी मर्माहत हैं. वहां सनपेड गांव में एक दलित परिवार के चार लोगों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी, जबकि उनके माता पिता गंभीर रूप से झुलस गये हैं.
उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये और घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा दी जाये.