profilePicture

जदयू-राजद में अतिपिछड़ा का कोई चेहरा नहीं : मोदी

पटना : पूर्व मंत्री भीम सिंह के भाजपा में शामिल होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार के लालू प्रसाद के साथ गंठबंधन के कारण दलित और अतपिछड़ा समाज भाजपा के साथ हो गया है. अब एक भी दलित और अतिपिछड़ा नेता राजद और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:39 AM
an image
पटना : पूर्व मंत्री भीम सिंह के भाजपा में शामिल होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार के लालू प्रसाद के साथ गंठबंधन के कारण दलित और अतपिछड़ा समाज भाजपा के साथ हो गया है.
अब एक भी दलित और अतिपिछड़ा नेता राजद और जदयू में नहीं रह गया है. वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री डा भीम सिंह के पार्टी में शामिल होने के मौके पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि आज भाजपा के साथ जीतन राम मांझी, राम विलास पासवान, जनक चमार आदि नेता है.
डा भीम के आने से भाजपा को और ताकत मिली है. भाजपा पैक्स के चुनाव में भी आरक्षण देगी. इसे विजन डॉक्यूमेंट में शामिल भी किया है. उन्होंने कहा कि आज नोनिया, चंद्रवंशी, निषाद और बिंद जाति के सभी नेता भाजपा में हैं. निषाद का सबसे बड़ा चेहरा सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी भाजपा के साथ हैं.
भाजपा ने आजादी के बाद पहली बार अतिपिछड़ा वर्ग से आने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों को आरक्षण तब मिला जब सरकार में जन संघ या भाजपा शामिल थी. पत्रकार सम्मेलन के दौरान भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रवक्ता डा योगेंद्र पासवान, अजफर समसी, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह और राजीव रंजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version