21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी की गाड़ी से मिले तीन रेगुलर हथियार

पटना : कोतवाली थाने के आयकर गोलंबर के पास महनार के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी आमोद कुमार राय की स्कॉपियो गाड़ी संख्या बीआर 31पी/8767 से पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन रेगुलर हथियार बरामद कियाे. इनमें एक राइफल, एक बंदूक व एक रिवॉल्वर शामिल था. इसके साथ ही राइफल के तीन कारतूस व प्रचार […]

पटना : कोतवाली थाने के आयकर गोलंबर के पास महनार के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी आमोद कुमार राय की स्कॉपियो गाड़ी संख्या बीआर 31पी/8767 से पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन रेगुलर हथियार बरामद कियाे. इनमें एक राइफल, एक बंदूक व एक रिवॉल्वर शामिल था. इसके साथ ही राइफल के तीन कारतूस व प्रचार सामग्री भी रखे थे. गाड़ी पर झंडे व पोस्टर भी लगे थे. पुलिस ने हथियार के साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि जिस समय चेकिंग हुई, उस समय गाड़ी में आमोद कुमार राय की पत्नी एकता राय व चालक था. कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट व आचार संहिता के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हालांकि जांच के बाद जानकारी मिली कि तमाम हथियार लाइसेंसी हैं, लेकिन इन हथियार का लाइसेंस आमोद कुमार राय के नाम से है और वे उस गाड़ी में मौजूद नहीं थे. इसी प्रकार उनकी स्कॉर्पियो को केवल महनार तक ही भ्रमण करने की अनुमति थी, लेकिन उस गाड़ी का उपयोग पटना में हो रहा था. इधर पुलिस ने आवश्यक छानबीन करने के बाद एकता राय को छोड़ दिया गया है. एसएसपी विकास वैभव ने हथियार जब्ती की पुष्टि की है और बताया कि कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
दो प्रत्याशियों पर एफआइआर
मसौढ़ी़ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश कुमार और नंदलाल पासवान द्वारा निर्वाचन कार्यालय में 19 अक्तूबर तक अपनी चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं देने के आरोप में निर्वाची पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें