पूर्व मंत्री व जदयू नेता भीम सिंह भाजपा में शामिल

पटना : पूर्व मंत्री व जदयू नेता डॉ भीम सिंह शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में उनके शामिल होने के मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि लालू प्रसाद से नीतीश कुमार के गंठबंधन के कारण दलित और अति पिछड़ा समाज भाजपा के साथ हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:07 AM
पटना : पूर्व मंत्री व जदयू नेता डॉ भीम सिंह शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में उनके शामिल होने के मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि लालू प्रसाद से नीतीश कुमार के गंठबंधन के कारण दलित और अति पिछड़ा समाज भाजपा के साथ हो गया है. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि डाॅ भीम सिंह िवधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा के साथ-साथ सकारी आवास को भी खाली कर दिया है.
डॉ भीम सिंह 2010 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनने पर मंत्री बनाये गये थे. मांझी कैबिनेट में भी वह मंत्री रहे. लेकिन, मांझी के हटने के बाद वह उनके साथ हो गये थे. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वह उस समय चर्चा में आये थे, जब कश्मीर में बिहार के जवानों की मौत पर कहा था कि ‘लोग मरने के लिए ही सेना में भरती होते हैं.’

Next Article

Exit mobile version