जाड़े में फूलों से करें बगिया को गुलजार
जाड़े में फूलों से करें बगिया को गुलजारपटना. बागों में फूल लगाना एक ऐसी कला है, जो न केवल बागों की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि यह घर में भी चार चांद लगाता है. रंग-बिरंगे फूल आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं. फूलों की भीनी-भीनी खुशबू आपके मूड को मिनटों में अच्छा कर […]
जाड़े में फूलों से करें बगिया को गुलजारपटना. बागों में फूल लगाना एक ऐसी कला है, जो न केवल बागों की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि यह घर में भी चार चांद लगाता है. रंग-बिरंगे फूल आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं. फूलों की भीनी-भीनी खुशबू आपके मूड को मिनटों में अच्छा कर देती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के चारों ओर रंग-बिरंगे और खुशबूदार फूल हों तो फिर अभी से ही ठंड के फूल लगाना शुरू कर दें. यह सारे फूल आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जायेंगे: डालिया, गेंदा, जैमे गेंदा, पमपम डालिया, अस्टर, क्लैंडुलम, पेंगी, पिटुिनआ, डिआंशस, गाजिनिआ. इसके अलावा इंगलिश फूलों को भी काफी पसंद किया जाता है. इसमें पेपर फ्लावर, करी प्लांट, कॉर्न फ्लावर, स्वीट पीज, सालविया, डेजी, फ्लाक्स, लैवेंडर आदि शामिल हैं.फूल लगाने के कुछ सुझावजाड़े में फूल लगाने में थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है़ इन्हें लगाने के कुछ सझाव हैं: इन्हें धूप में रखें, कोई भी फूल शाम के वक्त लगाएं. इसमें चायपत्ती भी डाल सकते हैं. इसमें फल एवं सब्जियों के छिलके डालें. कंटेनर के ऊपर तक पानी न भरें. इसे हमेशा कटिंग करते रहें. इसमें पेड़-पौधों के सूखे पत्ते डाल सकते हैं. खाद का प्रयोग जरूरीफूलों को लगाने में विभिन्न प्रकार के खाद का प्रयोग किया जाता है. इनमें उपयोग होने वाले खाद हैं: वर्मी, कंपोस्ट, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम आदि. नाइट्रोजन पौधे को बढ़ने में मदद करता है. फास्फोरस पौधों की जड़ को मजबूत करता है और फूलों के उत्पादन को बढ़ाता है. पाेटैशियम फूलों में और उसके पौधों में होनेवाली सारी बीमारी को खत्म कर देता है, उसमें कीड़े नहीं लगते.वर्जन:आजकल ज्यादातर लोग गेंदा पसंद करते हैं क्योंकि यह जल्दी नहीं मुरझाता. इसके अलावा पमपम डालिया, डिआंशस और गजिनिआ बहुत सारे रंग में उपलब्ध होते हैं. इन्हें भी इस बार काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों को पिटुनिआ और क्लैंडुलम हर बार पसंद होता है. इन छोटे पौधों की कीमत 1 रुपये है. दर्जन के हिसाब से आपको इससे कम में भी मिल जायेंगे. जबकि हाइब्रिड के एक पौधे की कीमत 5 रुपये है. यह कम समय में ज्यादा फूल देते हैं और इनकी खुशबू की बात ही कुछ और है.रमेश कुमार, नर्सरी के मालिक (बेली रोड)