मुसलमानों को मिले नौकरी में आरक्षण

पटना: लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मुसलमानों को केंद्र व राज्य की नौकरियों में आरक्षण का लाभ देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आने के इतने साल बाद भी मुसलिमों को आरक्षण नहीं दिया गया. गुरुवार को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 7:47 AM

पटना: लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मुसलमानों को केंद्र व राज्य की नौकरियों में आरक्षण का लाभ देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आने के इतने साल बाद भी मुसलिमों को आरक्षण नहीं दिया गया.

गुरुवार को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए बिहार में राजद-लोजपा गंठबंधन के साथ कांग्रेस को आना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा की हुंकार रैली में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. वहीं लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जाति व धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर राजनीतिक पार्टियां अपना फायदा सोचती हैं.

इससे किसी धर्म व जाति के लोगों को फायदा नहीं होता. मौके पर 11 प्रस्ताव पारित किये गये. सम्मेलन को संबोधित करनेवालों में विधायक जाकिर अनवर, अब्दुल खालिक, रामचंद्र पासवान, कुंवर आसिम खां, सलाउद्दीन खां, शाहनवाज अहमद कैफी, विजेंद्र चौधरी, नगीना देवी, सत्यानंद शर्मा, सौलत राही, महताब आलम, ललन कुमार चंद्रवंशी, रोहित सिंह, उपेंद्र यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version