profilePicture

पिछड़े फतुहा को विकसित करूंगा : सत्येंद्र सिंह

पिछड़े फतुहा को विकसित करूंगा : सत्येंद्र सिंहफोटो / विज्ञापन फतुहा़ पिछड़े फतुहा को विकसित करूंगा ़ उक्त बातें फतुहा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी इ सत्येंद्र कुमार सिंह ने फतुहा शहर के कल्याणपुर, दरियापुर, मुकसुदपुर, रायपुरा, स्टेशन रोड एवं ग्रामीण क्षेत्र के दौलतपुर व अलावलपुर सहित दर्जनों गांवों में शनिवार को मतदाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 9:44 PM

पिछड़े फतुहा को विकसित करूंगा : सत्येंद्र सिंहफोटो / विज्ञापन फतुहा़ पिछड़े फतुहा को विकसित करूंगा ़ उक्त बातें फतुहा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी इ सत्येंद्र कुमार सिंह ने फतुहा शहर के कल्याणपुर, दरियापुर, मुकसुदपुर, रायपुरा, स्टेशन रोड एवं ग्रामीण क्षेत्र के दौलतपुर व अलावलपुर सहित दर्जनों गांवों में शनिवार को मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहीं. उन्होंने मतदाताओं से फतुहा के विकास के लिए पांच साल का समय मांगा़ मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कमलेश पासवान, उमेश पासवान, संतोष चंद्रवंशी, अरविंद यादव, राकेश सिंह, अरुण कुमार झा, विजय वत्स व रामजी प्रसाद समेत भाजपा, लोजपा, रालोसपा व हम के दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version