दीपावली के पहले और बाद ट्रेनों में नो रूम
दीपावली के पहले और बाद ट्रेनों में नो रूम- दीपावली से छठ तक कई ट्रेनें हुई फुल, थर्ड एसी में भी परेशानी- स्पेशल ट्रेन में जगह है खालीसंवाददाता, पटनादीपावली व छठ पूजा के कारण सात से 20 नवंबर के बीच ट्रेनों में जगह नहीं है. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है, तो कई […]
दीपावली के पहले और बाद ट्रेनों में नो रूम- दीपावली से छठ तक कई ट्रेनें हुई फुल, थर्ड एसी में भी परेशानी- स्पेशल ट्रेन में जगह है खालीसंवाददाता, पटनादीपावली व छठ पूजा के कारण सात से 20 नवंबर के बीच ट्रेनों में जगह नहीं है. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है, तो कई में वेटिंग 100 के ऊपर चल रही है. दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों का हाल सबसे बुरा है. वहीं, मुंबई की ओर की ट्रेनों में दीपावली से पहले तो जगह है, लेकिन इसके बाद के तीन-चार दिन लंबी वेटिंग है, तो कुछ में नो रूम है. यह स्थिति स्लीपर व थर्ड एसी में है. मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में यह है स्थिति – राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस : 7 से 15 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी में 123 से 320 और थर्ड एसी में 71 से 176 तक वेटिंग – भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस : 7 नवंबर से 15 दिसंबर तक थर्ड एसी व स्लीपर में 21 व 15 नवंबर को नो रूम- हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस : 14 व 15 नवंबर को 102 से 200 तक व थर्ड एसी में 15 नवंबर को नो रूमइन रूट पर भी यही स्थिति – काेलकाता की ओर जानेवाली ट्रेनों में 7, 10 व 14 नवंबर को स्लीपर में लंबी वेटिंग है. 14 व 17 नवंबर को थर्ड एसी में नो रूम है. – पटना-इंदौर एक्सप्रेस में 6 से 8 नवंबर तक 243 से 250 तक वेटिंग. 15 नवंबर को इस ट्रेन में स्लीपर व थर्ड एसी में लगभग नो रूम की स्थिति है. दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में यह है स्थिति – श्रमजीवी एक्सप्रेस में 9, 10 और 11 नवंबर को नो रूम है. विक्रमशिला में भी नौ से 15 नवंबर तक यही हाल रहेगा. – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में आठ नवंबर से 15 नवंबर को स्लीपर क्लास में 212 और थर्ड एसी में 18 वेटिंग चल रही है. – हावड़ा से अमृतसर के बीच चलनेवाली पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन की वेटिंग पांच नवंबर से ही फुल है. इन ट्रेनों में है जगह खाली- पटना आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन (02365) : 19 व 21 नंवबर को पटना जंकशन से दोपहर 23:45 बजे खुलेगी, 20 व 22 नंवबर को आनंद विहार से 18:45 बजे खुलकर अगले दिन 10:10 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी.- आसनसोल पटना पूजा स्पेशल ट्रेन (03511) : 18 अक्तूबर से 29 नवंबर तक हर रविवार को आसनसोल से 7:15 बजे खुलेगी और उसी दिन 14 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी.- पटना आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन (03512) : 18 अक्तूबर से 29 नवंबर तक रह रविवार को 15:10 बजे खुलेगी और रात 10 बजे आसनसोल पहुंचेगी.- पटना भुनेश्वर स्पेशल ट्रेन (08450) : 17 अक्तूबर से 21 नवंबर तक हर शनिवार को पटना जंकशन से 14 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह सात बजे पटना जंकशन पहुंचेगी. – पटना टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन (08112) : 14 अक्तूबर से 25 नवंबर तक हर बुधवार को पटना जंकशन से 23:55 बजे खुल कर अगले दिन 9:15 बजे टाटा पहुंचेगी.