पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अनशन तोड़ा
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अनशन तोड़ासंवाददाता, पटना पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शनिवार को अपना अनशन तोड़ दिया. सहरसा जेल से बेऊर जेल लाये जाने के विरोध में वे 20 अक्तूबर से अनशन पर थे. बेऊर जेल अधीक्षक शिवेंद्र प्रियदर्शी उनके अनशन पर जाने के बाद लगातार समझाने में लगे थे और फिर उन्हाेंने […]
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अनशन तोड़ासंवाददाता, पटना पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शनिवार को अपना अनशन तोड़ दिया. सहरसा जेल से बेऊर जेल लाये जाने के विरोध में वे 20 अक्तूबर से अनशन पर थे. बेऊर जेल अधीक्षक शिवेंद्र प्रियदर्शी उनके अनशन पर जाने के बाद लगातार समझाने में लगे थे और फिर उन्हाेंने उन्हें समझा-बुझा कर अनशन को तुड़वाया. आनंद मोहन ने सहरसा जेल से यहां लाने का विरोध किया था और उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यहां लाने की कोई आवश्यकता नहीं थी. उनकी पत्नी लवली आनंद सहरसा से लगभग तीन सौ किलोमीटर दूरी पर शिवहर से विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. इससे वे कैसे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसके अलावा आनंद मोहन ने खराब गाड़ी से भी लाये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी.