हौले-हौले ठंड पसारने लगी पांव

हौले-हौले ठंड पसारने लगी पांव- जम्मू-कश्मीर व शिमला में बर्फवारी और सूबे में पश्चिमी विक्षोभ का असरसंवाददाता, पटना राजधानी सहित पूरे सूबे में ठंड अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि देर रात्रि में लोग हल्का ठंड महसूस कर रहे हैं. यही नहीं, ठंड सुबह तक महसूस की जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 9:44 PM

हौले-हौले ठंड पसारने लगी पांव- जम्मू-कश्मीर व शिमला में बर्फवारी और सूबे में पश्चिमी विक्षोभ का असरसंवाददाता, पटना राजधानी सहित पूरे सूबे में ठंड अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि देर रात्रि में लोग हल्का ठंड महसूस कर रहे हैं. यही नहीं, ठंड सुबह तक महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और शिमला में हल्का बर्फबारी होने के साथ साथ हल्की बारिश भी हो रही है. उसी का असर सूबे के ऊपर पड़ने लगा है. हालांकि, दो-चार दिनों के बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी और मौसम सामान्य हो जायेगा. वहीं एक सप्ताह बाद सूबे में धीरे-धीरे ठंड बढ़नी शुरू हो जायेगी. सामान्य से कम हुआ न्यूनतम तापमान सूबे के ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान नीचे गिरा है. हालांकि, अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. दो दिन पहले तक राजधानी का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार से न्यूनतम तापमान नीचे आने लगा. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 17.5 डि.से रिकाॅर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिसे नीचे है. इससे सुबह में लोगों को हल्की ठंड लग रही है. चार दिनों बाद तापमान में होगा इजाफा मौसम वज्ञान केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि सूबे के ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिससे राजधानी सहित पूरे सूबे के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे देर रात्रि से सुबह तक हल्की ठंड लग रही है. चार दिनों के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा, तो न्यूनतम तापमान में फिर से इजाफा होने लगेगा. हालांकि, एक सप्ताह-दस दिनों बाद से धीरे-धीरे तापमान में नीचे आयेगा और ठंड बढ़नी शुरू हो जायेगी. तापमानशहर®अधिकतम®न्यनूतमपटना®33.7®17.5 गया®33.4®15.6 भागलपुर®27.4®21.6 पूर्णिया®32.5®17.2

Next Article

Exit mobile version